कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज BSC नर्सिंग सेकेंड और थर्ड ईयर की छात्राओं ने बड़ा प्रदर्शन किया. छात्राओं ने GRMC मेडिकल कॉलेज से फूलबाग चौराहे तक पैदल मार्च निकाला. इस दौरान छात्राओं के हाथ में “WE WANT JUSTICE” की तख्तियां नजर आई. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. नर्सिंग छात्राओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दे कर जल्द एग्जाम कराने की मांग की है.
दरसअल MP में नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर CBI जांच कर रही है. सीबीआई की जांच में बड़ी संख्या में प्रदेश के प्राइवेट और शासकीय कॉलेज ऐसे पाए गए, जिन्हें डेफिसिएट घोषित किया गया है. इन कॉलेजों में आवश्यक संसाधनों औऱ व्यवस्थाओं को कमी पाई गई है. हाल ही में हाईकोर्ट ने CBI जांच में सही पाए गए कॉलेजों के छात्र छात्राओं के एग्जाम कराने के निर्देश दिए हैं.
HC ने कॉलेजों के एग्जाम पर लगाई है रोक
वहीं हाईकोर्ट ने उन सभी कॉलेजों के एग्जाम पर रोक लगाई है, जिन्हें CBI जांच में डेफिसिएट घोषित किया गया है. ऐसे में ग्वालियर में शासकीय नर्सिंग कॉलेज की सेकेंड और थर्ड ईयर की छात्राओं ने प्रदर्शन किया है. छात्राओं का कहना है कि उनका शासकीय कॉलेज सरकार द्वारा संचालित होता है और यदि उसमें भी खामियां सीबीआई जांच में मिली है तो इसके लिए सरकार दोषी है. ऐसे में छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना गलत है. सभी छात्राएं मानसिक तनाव के दौर से गुजर रही हैं. ऐसे में जल्द से जल्द सभी छात्राओं के एग्जाम कराए जाने चाहिए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक