रेणु अग्रवाल, धार। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज धार जिले के बदनावर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि शिवराज जी मेरे और राहुल जी के बारे में बहुत बोले लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि शिवराज को क्यों निकाला गया, किसने निकाला।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि बीजेपी गरीबों के बारे में बात करती है। मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि शिवराज जी के समय आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब किया गया फिर उसकी पूजा की गई। पैर धोने से क्या होता है। हाथी के दांत खाने के और दिखाने के कुछ और यही बीजेपी है। बीजेपी काम से ज्यादा दिखावा करने वाली सरकार है।

MP में ‘न्याय यात्रा’ का आज आखिरी दिन: धार में जमकर बरसे राहुल, बोले- कुछ उद्योगपति देश का हर व्यापार करते हैं, खड़गे ने कहा- बीजेपी विकास नहीं चाहती   

परिवारवाद पर कही ये बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में जातिगत गणना होनी चाहिए। केंद्र सरकार क्यों डर रही है। मोदी सरकार जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, मोदी सरकार के समय हुई। परिवारवाद पर मोदी जी बहुत बोलते हैं। राजीव गांधी के बाद कोई भी एक व्यक्ति नहीं था, सत्ता मिली तो सोनिया जी ने ठुकरा दी। यहां बीजेपी में लोग लड़ते रहते हैं। मोदी जी झूठों के सरदार हैं।

कमजोर लोगों का अपमान करती है बीजेपी

राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का एक नेता आदिवासी पर पेशाब करता है और दूसरी साइड उसका कोई चमचा वीडियो ले रहा है। वीडियो पूरे देश में वायरल हुआ। जहां मौका मिलता है बीजेपी वहां कमजोर लोगों का अपमान करती है।

कांग्रेस की खाट पंचायत पर मंत्री राकेश सिंह ने साधा निशाना, कहा- ‘चुनाव आते ही राहुल गांधी को याद आए मंदिर’

किसानों के मुद्दे पर भी बीजेपी को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी शब्द का मतलब है कि हम हिंदुस्तान के सबसे पहले मालिक हैं। यह जल यह जंगल यह जमीन हमारी थी और आज आपको जल जमीन और जंगल का अधिकार हमें देना पड़ेगा। आदिवासी हिंदुस्तान के ओरिजिनल मलिक हैं। लेकिन 200 बड़े बिजनेस मालिकों में आपको एक मलिक आदिवासी नहीं मिलेगा। मीडिया एंकर की लिस्ट में आपको एक आदिवासी नाम नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H