शब्बीर अहमद, भोपाल। दिल्ली में आज शाम को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जाएगा। दिल्ली में आज होने वाली मीटिंग में मध्यप्रदेश से CEC सदस्य ओमकार सिंह मरकाम शामिल होंगे। बताया जा रहा है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 15 नाम पर आम सहमति बन चुकी है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो सकता है।

एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा 24 सीटों पर कैंडिडेट उतार दिए हैं। बीजेपी के टिकट बंटवारे के बाद कांग्रेस का कई सीटों पर समीकरण बिगड़ गया है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर समीकरण बिगड़े है, वहां पर कांग्रेस के नेताओं के बीच एक बार फिर चर्चा होगी। 8 या 9 मार्च के बीच एमपी कांग्रेस के नेताओं के बीच बैठक हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024: इस दिन हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

विधायकों को मिलेगा टिकट

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। कांग्रेस पार्टी विधायकों को टिकट देगी। कांग्रेस के करीब 12 विधायक लोकसभा के टिकट के दावेदार है। इसके साथ ही कई पूर्व विधायकों को पहली लिस्ट में टिकट मिल सकता है। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और सीधी से कमलेश्वर पटेल का नाम सिंगल पैनल में शामिल है।

लोकसभा चुनाव तय करेगा मंत्रियों का कद: 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का मिला लक्ष्य, अच्छा परफॉर्मेंस करने वालों को मिलेगा इनाम, कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस के संभावित दावेदार

  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ
  • मुरैना से नीटू सिकरवार, पंकज उपाध्याय, रमेश गर्ग
  • इंदौर से स्वप्निल कोठारी, सत्यनारायण पटेल
  • खंडवा से अरुण यादव, किशोरी देवी शिवकुमार
  • राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह, चंदर सोंधिया
  • देवास से विपिन वानखेड़े, सज्जन सिंह वर्मा
  • उज्जैन से महेश परमार, रामलाल मालवीय
  • धार से महेंद्र कन्नौज, हनी बघेल
  • खरगोन से पोरलाल खरते, ग्यारसीलाल रावत
  • विदिशा से अनुपमा आचार्य, शशांक भार्गव

Lok Sabha Election 2024: खंडवा लोकसभा की 8 में से 7 विधानसभा पर BJP का कब्जा, 14 बार बुरहानपुर, 3 बार खरगोन से मिला प्रतिनिधित्व, जानिए जातीय और सियासी समीकरण

  • भोपाल से मोनू सक्सेना, श्याम शंकर श्रीवास्तव
  • सीधी से कमलेश्वर पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य
  • नर्मदापुरम से आशुतोष चौकसे, देवेंद्र पटेल, संजू शर्मा, मनीष राय
  • बैतूल से रामू टेकाम
  • बालाघाट से हीना कांवरे, अनुभा मुंजारे
  • मंडला से अशोक मसकोले, नारायण पट्टा
  • टीकमगढ़ से किरण अहिरवार, पंकज अहिरवार, संजय कस्गर
  • भिंड से फूलसिंह बरैया, देवशीष जरारिया
  • गुना से विरेंद्र रघुवंशी, जयवर्धन सिंह

MP में BSP सभी 29 लोकसभा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार: मायावती ने पदाधिकारियों से की चर्चा, एक सप्ताह के अंदर घोषित होंगे प्रत्याशी

  • ग्वालियर से प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव, रामवेसक सिंह गुर्जर
  • झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गेहलोत, जेवियर मेडा
  • जबलपुर से तरुण भनोट, दिनेश यादव
  • दमोह से प्रताम सिंह लोधी, मनू मिश्रा
  • सतना से अजय सिंह,नीलांशु चतुर्वेदी,दीलिप मिश्रा, सिद्धार्थ कुशवाह
  • रीवा से अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया,राजेंद्र शर्मा
  • शहडोल से रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को
  • सागर से अरुणदय चौबे, प्रभु ठाकुर, राजा बुंदेला
  • मंदसौर से विपिन जैन, स्वप्निल नाहटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H