शेख आलम,धरमजयगढ़. पुलिस चेकिंग में दो ट्रक से 42 लाख का बियर पकड़ाया है. तहसीलदार ने ड्रायवरों को कागजात दिखाने के लिए कहा गया है, ड्रायवरों ने कागजात तो दिखाया लेकिन उसमें कुछ गलती मिली. इसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रकों को अपने कब्जा में ले लिया. आबकारी विभाग से क्लियरेशन मिलने के बाद दोनों ट्क को छोड़ा गया.

आचार सहिंता लगते ही प्रशासनिक महकमा सतर्क हो गया है.मंगलवार शाम करीब 4 बजे संदेह के आधार पर धरमजयगढ़ तहसीलदार ने बियर से भरा दो ट्रक को रोक कर पूछताछ किया. तब मामला चौंकाने वाला सामने आया. जानकारी के मुताबिक़ दोनों ट्रक में लगभग 42 लाख रुपए का बियर भरा हुआ था. तत्काल प्रशासनिक अमला संदेह के आधार पर ट्रक चालक से पूछताछ की. साथ ही पूरी तरह से तस्दीक की गई.

बियर से भरी दोनों ट्रक आंध्रप्रदेश से रांची जा रही थी, जिसे माया अंचल नव पदस्थ तहसीलदार धरमजयगढ़ ने आचार संहिता के मद्देनज़र सघन चेकिंग के दौरान खड़गांव के पास ट्रक को रोककर पूछताछ किया. तब पता चला कि बियर की यह खेप आंध्र प्रदेश से रांची ले जाया जा रहा था. इसी दौरान आज यहां तहसीलदार के हत्थे चढ़ गया. बियर से भरे दो ट्रक के पकड़ाने से क्षेत्र में खलबली मच गई, फिर स्थानीय प्रशासन के घंटों जांच बाद स्थिति स्पष्ट हो पाया.

बियर से भरी दोनों ट्रकों में कागजात त्रुटि की वजह से रोका गया था, लेकिन मामले की पूरी छानबिन दस्तावेज सत्यता की जांच एवं आबकारी विभाग से क्लियरेशन के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया.

इस मामले तहसीलदार माया अंचल ने बताया कि आचार सहिंता के मद्देनज़र धरमजयगढ़ के खड़गांव पास चेकिंग दौरान बियर से भरी दो ट्रक को रूकवाया गया और जांच की गई. ट्रक चालक के पास रूट कागजात और आबकारी विभाग की दस्तावेज में थोड़ी कमी मिली, तब ट्रकों को थाने के हवाले कर दिया गया. और जांच के लिए रायगढ़ आबकारी विभाग से क्लियरेशन मांगी गई, उसके बाद ट्रकों को छोड़ा दिया गया.