शब्बीर अहमद, भोपाल। मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी के इन्द्रपुरी ब्रांच में पदस्थ दो अधिकारी ने मिल कर अपनी कंपनी को करोड़ों रुपये का चुना लगाया। इसके साथ ही घोटाला कर के कमाए गए करोड़ों रुपये को ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए। पुलिस ने इस पूरे मामले में कंपनी के दो कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या कंपनी के दो ही कर्मचारी इस पूरे घोटाले से जुड़ी हुई है या फिर और भी लोग शामिल है।
पुलिस ने मामले में मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड कंपनी की इन्द्रपुरी ब्रांच के प्रबंधक संजय सैनी और सहायक शाखा प्रबंधक अजय पाल को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा भोपाल के प्रबंधक रामसेवक ने थाना पिपलानी में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनके अनुसार ब्रांच मैनेजर संजय सैनी एवं सहायक प्रबंधक अजय पाल सिंह राजपूत ने पिछले 1 साल में कंपनी की इन्द्रपुरी शाखा में कस्टमरों द्वारा गिरवी रखे गए गोल्ड एवं बैंक की राशि कुल मिलाकर चार करोड़ 43 लाख पांच हजार चार सौ नब्बे रुपये की धोखाधड़ी की है और अमानत को गबन कर लिया है।
MP Board 5th-8th Exam: 5वीं का पेपर हुआ आउट, 6 तारीख को ही बांट दिया 11 मार्च का प्रश्न पत्र
शान ओ शौकत से हुआ प्रभावित
आरोपी संजय सैनी शाखा प्रबंधक मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी लि. ने क्राइम ब्रांच को पूछताछ में बताया कि वो गौतमनगर में किराए से कमरा लेकर रहता है। पड़ोस में ही रविशंकर राजूपत जो कि ग्राम अनगोरी थाना साईखेड़ा जिला नरसिंहपुर का रहना वाला है, विगत दो-तीन वर्षों से गैंबलिंग ऐप कैसीनो, तीनपत्ती, रमी के अवैध व्यवसाय में साथियों सहित लिप्त रहता है। कई लोग उसके आगे पीछे घूमते हैं। जिससे संजय सैनी उससे प्रभावित हो गया उसने इसको भी गैंबलिंग की लत लगा दी।
अपनी शाखा से पैसे निकालकर गेम में लगाए
शुरू में संजय सैनी ने दस-दस, बीस-बीस हजार रुपये रविशंकर राजूपत को देकर बैट लगाई। जिसमें जीतने के बाद आरोपी ने बड़ी बड़ी राशियां अपनी शाखा से निकालकर रविशंकर को देकर गेम में लगाई। बड़ी रकम हारने पर घाटा कवर करने के लिए आरोपी ने शाखा में ग्राहकों द्वारा रखे गए स्वर्ण आभूषणों में हेर-फेर किया। विगत एक वर्ष में चार करोड़ से अधिक की राशि का गबन कर गेम में लगा दिए। रविशंकर द्वारा संजय सैनी के मोबाइल में लगभग 15 आईडी बनाई गई थीं।
बड़ी खबर: SP की पत्नी का पर्स ट्रेन के AC कोच से चोरी, जबलपुर से ग्वालियर के बीच की घटना, FIR दर्ज
आरोपियों ने सैकड़ों फर्जी लोन प्रकरण बनाए
संजय सैनी ने बताया कि जिन ग्राहकों द्वारा गोल्ड लोन की पूर्ण राशि जमा कर शाखा गोल्ड ले लिया जाता था उनकी राशि उसके द्वारा शाखा में जमा नहीं करके अपने पास रख लेता था और गेम में लगा देता था। इसी प्रकार अनेक ग्राहकों द्वारा बैंक में रखे गए स्वर्ण आभूषणों में से भी जेवरात निकालकर अपने परिचितों, दोस्तों अन्य बैंक कर्मियों के नाम से सैकड़ो फर्जी लोन प्रकरण बनाए। एक-एक, दो-दो, चार-चार लाख रुपये निकालकर ऑनलाइन गैम्बलिंग में लगा दिए। उक्त कृत्य आरोपी द्वारा अपने सहायक अजय पाल सिंह की सहायता से अंजाम दिया गया है। जिसमें शाखा के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
रुखसाना बनी राखीः हिंदू धर्म अपना कर सुनील से किया विवाह, सात फेरे लेकर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद
आरोपी सोनू की भी तलाश जारी
क्राइम ब्रांच ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गैम्बलिंग के अवैध धंधे के कारोबारियों रविशंकर राजपूत, संदीप पटेल और फरहान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन लोगों ने पूछताछ में बताया है कि ये लोग 10 प्रतिशत पर बैरागढ़ के सोनू उर्फ अंडाकरी के लिए काम करते हैं। वर्तमान में सोनू उर्फ अंडाकरी फरार चल रहा है। जिसकी क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक