कुमार इंदर, जबलपुर। ग्वालियर के सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस राजेश चंदेल की पत्नी का रेलवे में सफर के दौरान पर्स और सामान चोरी हो गया। एसपी की पत्नी रेनू सिंह ने ग्वालियर जीआरपी में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने जानकारी दी कि महाकौशल एक्सप्रेस में सफर कर रही थी इस दौरान अज्ञात लोग उनका पर्स ,खाने का सामान और पानी की बोतल चुरा ले गए।

एसपी की पत्नी रेनू सिंह 7 मार्च की शाम महाकौशल ट्रेन में जबलपुर से ग्वालियर के लिए एसी 1 कोच की बर्थ नंबर 22 पर सफर कर रही थी। इसी दौरान किसी ने उनका पर्स और सामान पार कर दिया। रेनू सिंह ने जब ग्वालियर में देखा तो उनका पर्स और सामान गायब था। लिहाजा उन्होंने जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

रुखसाना बनी राखीः हिंदू धर्म अपना कर सुनील से किया विवाह, सात फेरे लेकर भगवान शिव का लिया आशीर्वाद

A1 कोच भी नहीं रहा सुरक्षित

शिकायत दर्ज करने के बाद ग्वालियर जीआरपी और जबलपुर जीआरपी हरकत में आ गई। जीआरपी पुलिस इस बात की तस्दीक करने में लगी हुई है कि यह सामान आखिर कहां पर कैसे और किसने चुराया है। सवाल यह उठता है कि रेलवे का एसी फर्स्टक्लास कोच जिसका किराया एरोप्लेन से भी महंगा है आखिर वह भी सुरक्षित नहीं है तो फिर स्लीपर और जनरल बोगी में सफर करने वाले तो भगवान भरोसे ही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H