मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज गुजरात (Gujarat) दौरे पर रहेंगे। जहां वे सोमनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे। प्रदेश में आध्यात्मिक एवं धार्मिक पर्यटन को कैसे प्रोत्साहित मिले इसके लिए सोमनाथ मंदिर से जुड़ी स्थानी व्यवस्था का अध्ययन करेंगे। दोपहर बाद सीएम उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज सोमवार को निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगी। दोपहर साढ़े 12 बजे निर्वाचन सदन में PC होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन मतगणना की तैयारियों को जानकारी देंगे।

3 जून महाकाल आरती: भगवान महाकाल का भांग, चंदन और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

लोकसभा नतीजों से पहले अमूल दूध महंगा

लोकसभा नतीजों से पहले आम जनता को झटका लगा है। दरअसल, अमूल दूध 2 रुपए महंगा हो गया है। देशभर के बाजारों में आज से नए रेट लागू होंगे। आपको बता दें कि पिछली बार अमूल दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ी थी।

नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक वन-वे

भोपाल में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के चलते 12 जून तक नर्मदा ट्रामा सेंटर तिराहा से गणेश मंदिर तक रूट को वन-वे किया गया है। गणेश मंदिर के सामने मेट्रो के पिलर नंबर-67 से 68 पर 25 मीटर स्पेन मे बॉक्स सेगमेंट चढ़ाने का कार्य किया जाना है।

Exit Poll पर सियासत: कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत का किया दावा, बीजेपी बोली- एग्जिट पोल के नतीजे 80 फीसदी सटीक

समर स्पेशल ट्रेनें नहीं चलेगी

  • गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति – मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे)
  • गाड़ी संख्या 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे)

IIT मद्रास JEE एडवांस की प्रोविजनल आंसर Key

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास जेईई एडवांस की प्रोविजनल आंसर-की जारी की है। इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। इसी के साथ अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो 3 जून तक उस पर कमेंट फीडबैक दर्ज कर सकेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट 9 जून को घोषित कर दिया जाएगा।

CA फाउंडेशन की‎ परीक्षा सितंबर में‎

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड‎ अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया‎(ICAI) ने सीए फाउंडेशन,‎ इंटर मीडिएट सितंबर परीक्षा का‎ शेड्यूल जारी किया है। ‎आईसीएआई सीए सितंबर परीक्षा 12‎ से 23 सितंबर के बीच होगी। आईसीएआई सीए फाउंडेशन परीक्षा‎ 13, 15, 18 और 20 सितंबर को‎ आयोजित की जाएगी।‎

पारंपरिक कालीघाट पेंटिंग रजिस्ट्रेशन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की बच्चों, गृहणियों और विद्यार्थी वर्ग 5 जून से शुरू हो रही है। यह कार्यशाला दिनांक 18 जून तक चलेगी। इस कार्यक्रम में स्थान सीमित है। प्रशिक्षार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय के 8827576682, 9406757312 नंबर पर फोन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H