शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनावी जीत-हार के पूर्वानुमान को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर रिपोर्ट को रिवाइज किया। बताया जा रहा है कि एग्जिट पोल के बाद दिल्ली और एमपी के दिग्गजों के बीच चर्चा भी हुई। दावा भी इस बात का किया जा रहा है कि कम से कम पांच सीटों पर शत-प्रतिशत जीत हासिल होगी। इसमें छिंदवाड़ा, राजगढ़, मंडला, खरगोन और रतलाम सीट शामिल हैं।

कांग्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा में कमलनाथ के वर्चस्व के साथ चेहरे और विकास को वोट मिला है। साथ ही छिंदवाड़ा में हुई सियासी तोड़फोड़ का खामियाजा भी बीजेपी को भुगतना पड़ा। छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू का जनाधार कमलनाथ के आगे शून्य के बराबर है। प्रदेश के आदिवासी मतदाताओं का रुझान कांग्रेस के साथ होने की बात मीडिया रिपोर्ट्स में ही जगजाहिर हुई। लिहाजा राजगढ़ छोड़ छिंदवाड़ा, मंडला, झाबुआ-रतलाम लोकसभा में आदिवासियों ने खुलकर कांग्रेस को आशीर्वाद दिया।

कलेक्टर के बेटे का निधन: दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, सीएम ने जताया दुख

कांग्रेस ने मंडला सीट को लेकर कहा कि बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते बीते विधानसभा चुनाव में हार गए थे। जबकि ओमकार मरकाम लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं। आदिवासियों और जातिगत समीकरण भी मरकाम के साथ हैं। मंडला के मतदाताओं ने अपने बीच का युवा जनप्रतिनिधि चुना है। राजगढ़ को लेकर कांग्रेस का मानना है कि दिग्विजय सिंह का क्षेत्र होने के साथ पीढ़ी दर पीढ़ी जनता से उनका जुड़ाव रहा है। वहां कांग्रेस के पारंपरिक वोट के अलावा दिग्विजय सिंह के चहरे पर वोट दिया गया। राजगढ़ के मतदान और समीकरण को राजनीतिक चश्मे से मतदाताओं ने नहीं देखा।

MP TOP NEWS: नमामि गंगे अभियान को लेकर CM मोहन ने की अपील, दिग्विजय ने Exit Poll पर उठाए सवाल, धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल, आरक्षक पर तलवार से हमला, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

उधर, अंतिम सीट झाबुआ-रतलाम लोकसभा क्षेत्र में कांतिलाल भूरिया लोकसभा उपचुनाव से लेकर विधानसभा में जीत दर्ज करा चुके हैं। झाबुआ-रतलाम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस का सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा भी भूरिया हैं। आदिवासी मतदाताओं से जीत हार का समीकरण तय करते हैं, जो कांग्रेस के साथ है। इसके अलावा खरगोन सीट से भी कांग्रेस ने जीत का दावा किया।

पुलिस कमिश्नर सिस्टम पर सवाल ? राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, आरक्षक पर तलवार से किया हमला, पीड़ित ने कहा- Police ने समय पर नहीं की कार्रवाई

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि कांग्रेस कम से कम सात से आठ सीट जीत रही है। एग्जिट पोल के स्थान पर 04 जून को आने वाले एग्जिट फिगर का इंतजार बीजेपी करे। उधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे 80 फीसदी सटीक निकलते हैं। लिहाजा सभी 29 सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कराएगी। इस लोकसभा चुनावों में इस बार प्रदेश में प्रत्याशी को नहीं मोदी को वोट किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H