शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज ग्वालियर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम ग्वालियर को करोड़ो रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण और नवीन भवन का भ्रमण करेंगे। दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई अड्डे की सौगात देंगे। संबल योजना सहित अन्य हितग्राहियों को राशि का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्वालियर महल भी जाएंगे। दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय न्यायालय परिसर का लोकार्पण करेंगे।

30 हजार श्रमिक परिवारों को मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ यादव ग्वालियर से सिंगल क्लिक से श्रमिक परिवारों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम अनुग्रह सहायता योजना की राशि का वितरण करेंगे। 30 हजार 591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रुपए मिलेंगे। ग्वालियर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होगा।

PM मोदी कल करेंगे ग्वालियर में नए एयरपोर्ट का शुभारंभ: 534 करोड़ की लागत से बना हवाई अड्डा, आधुनिकता के साथ दिखेगी संस्कृति की झलक

CM के आज के कार्यक्रम

  • सुबह 9:15 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट ग्वालियर के लिए होंगे रवाना।
  • सुबह 10:25 बजे ग्वालियर कार्यक्रम में होंगे शामिल, 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन।
  • कार्यक्रम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की प्रतिमा का अनावरण एवं नवीन भवन का भ्रमण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा – राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल ग्वालियर एयरपोर्ट का उद्घाटन, 15 अन्य हवाईअड्डा परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास (12,681 करोड़) (पीएम मोदी दोप. 12 बजे जुड़ेंगे)
  • संबल योजना की राशि का हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से वितरण एवं अन्य हितग्राहियों को हितलाभ वितरण।
  • दोप 3 बजे अटल बिहारी वाजपेई कन्वेंशन सेंटर ग्वालियर में जिला न्यायालय परिसर का लोकार्पण।
  • रात्रि 8:20 बजे निवास आगमन।

Lok Sabha Election 2024: गुना से दिग्विजय के बेटे लड़ेंगे चुनाव ? दिग्गी के बयान से सियासी गलियारों में चर्चा तेज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H