ग्वालियर, कर्ण मिश्रा। ग्वालियर के बहुप्रतीक्षित नए एयरपोर्ट का लोकार्पण होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर ग्वालियर में CM डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे। 534 करोड़ की लागत से बने राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम में लगभग 25000 लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।

ग्वालियर के नए एयरपोर्ट को आधुनिकता के साथ ही सांस्कृतिक स्वरूप भी दिया गया है। इस एयरपोर्ट में मुसाफिरों को ग्वालियर की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत के दीदार भी होंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से अभी 8 शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है आने वाले समय में और भी फ्लाइट यहां से शुरू होने वाली है। ग्वालियर के नए एयरपोर्ट बनने से यहां पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे।

MP में दल-बदल का खेल: सपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, खनिज व्यवसायी और 4 वकीलों ने थामा BJP का दामन, VD शर्मा ने दिलाई सदस्यता

विमान एयरोब्रिज के पास खड़े होंगे

ग्वालियर से अभी बेंगलुरु दिल्ली और मुंबई के लिए एयरबस संचालित होती है। ऐसे विमान एयरोब्रिज के पास खड़े होंगे। इसके माध्यम से यात्री सीधे विमान के अंदर जा और आ सकेंगे। यह विमान एयरोब्रिज पर इसलिए खड़े किए जाएंगे क्योंकि इनकी ऊंचाई अधिक होती है। वहीं छोटे विमान दूर खड़े होंगे। इसके लिए यात्रियों को बस से या फिर पैदल जाना होगा।

किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़: उनके सामने ही खड़ी फसल जलकर हुई राख, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

कार्यक्रम में राज्यपाल भी रहेंगे मौजूद

नए एयरपोर्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है कि इस एयरपोर्ट के जरिए ग्वालियर को विकास के नए पंख मिल सकेंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल मौजूद रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H