अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला जंगल से घिरा हुआ है।  शहडोल  इलाके में बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं। जो आए दिन जंगलों से सटे गावों और सड़कों पर घूमते नजर आते हैं। ऐसा ही जिले के SECL परिक्षेत्र के अमलाई OCM में  भालू विचरण करते देखा गया, इससे लोग दहशत में आ गए। वहीं SECL के कर्मचारी ने चहलकदमी करते हुए इस भालू को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो अब वायरल हो रहा है।  

MP में हड़ताल की राह पर जूनियर डॉक्टर्स: चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, जानिए क्या है मांगें…  

वीडियो में जहां भालू घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, वो शहडोल जिले के बुढार वन परिक्षेत्र के SECL अमलाई OCM कोयला खदान परिक्षेत्र का है। पिछले कुछ दिनों से तीन की संख्या में भालू कोयला खदान परिक्षेत्र में विचरण करते नजर आ रहे है। क्षेत्र में भालू को अचानक देखकर हड़कंप मच गया,  मौके मौजूद लोगों  दहशत से चीखने चिल्लाने लगे, लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला।  

युवक से परेशान होकर महिला ने खुद को लगाई आग: अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, सिरफिरे ने रिश्तेदारों को भेजे थे एडिटेड फोटो

भालुओं के SECL परिक्षेत्र विचरण करने से SECL में काम कर रहे कर्मचारी दहशत में है । हालांकि भालू को देख कर लोग रोमांचित हो गए और इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। आपको बता दें कि शहडोल जिले  में भालूओ की संख्या काफी ज्यादा है।  आए दिन यहां भालू रिहायसी क्षेत्र में आते रहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही भालू का एक पूरा परिवार ही गांव में घुस आया था, जिसका रोमांचित कर देने वाला वीडियो भी सामने आया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H