IPL 2024 Virat Kohli : IPL 2024 में विराट कोहली का बल्ला कमाल कर रहा है. यह दिग्गज इस सीजन तगड़े फॉर्म में है और हर एक मैच में नया कीर्तिमान बना रहा है. इस लीग के 58 वें मुकाबले में कोहली 47 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होने आईपीएल में तीन टीमों के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट से पहले यह कमाल कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया था.

कोहली ने इस सीजन RCB के लिए 600 रन पूरे कर लिए हैं. पिछले सीजन कोहली के बल्ले से 639 रन निकले थे. इस सीजन वे 634 रन बना चुके हैं. धर्मशाला में 92 रनों की पारी खेलकर कोहली ने पंजाब के खिलाफ  IPL में एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. कोहली इससे पहले दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ भी एक हजार रन बना चुके हैं.

IPL टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा 1 हजार प्लस रन बनाने वाले बैटर

  • विराट कोहली- 3 टीमों के खिलाफ (CSK, DC, PBKS)
  • रोहित शर्मा- 2 टीमों के खिलाफ (DC,KKR)
  • डेविड वार्नर-  2 टीमों के खिलाफ (KKR, PBKS)

IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन (IPL 2024 Virat Kohli)

RCB का यह दिग्गज इस सीजन के 12 मैचों में 70.44 की औसत से 634 रन बना चुका है. कोहली के बल्ले से 153.51 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. उन्होंने इस सीजन 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. वे इस सीजन के टॉप रन स्कोर हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं.