जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि यानी धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो खरमास की शरुआत हो जाती है। इस साल खरमास की शुरुआत 14 मार्च से होने वाली है। इस बार खरमास की अवधि लगभग 1 महीने की रहेगी। इस दौरान शुभ एवं मांगलिक कार्यों पर भी पाबंदी होती है।
आइए जानते हैं खरमास में तुलसी से जुड़े कुछ काम जिन्हें करने से व्यक्ति को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। खरमास में तुलसी पूजा तो की जा सकती है, लेकिन तुलसी के पौधे को स्पर्श करना शुभ नहीं माना जाता। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से तुलसी का पौधा दूषित हो जाता है। इसलिए खरमास के महीने में तुलसी पूजन के दौरान इसे हाथ ना लगाएं और न ही इसके पत्ते तोड़ें।
जरूर करें ये काम
खरमास में भगवान विष्णु का पूजा के दौरान उनके भोग में तुलसी दल जरूर डालें। साथ ही खरमास में तुलसी जी की पूजा करते समय उनके समक्ष घी की दीपक जरूर जलाएं और तुलसी की परिक्रमा करें। इससे मां लक्ष्मी साधक पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं।
न करें ये गलतियां
खरमास में तुलसी पर सिंदूर या कोई सुहाग से संबंधित सामग्री नहीं चढ़ानी चाहिए। इसके साथ ही तुलसी पर दूर्वा भी अर्पित न करें। ऐसा माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। खरमास में तुलसी को दीपदान, जल दान और धूपदान दिया जा सकता है, लेकिन अन्य किसी प्रकार की पूजा करना शुभ नहीं माना गया।
- ‘नशे में झूम ले, मजे में झूम ले…’, बीजेपी नेत्री के घर तेज आवाज में बज रहा था डीजे, मौके पर पहुंची SDM, फिर जो…
- ‘तुम्हारी पंडिताई तुम्हारे @#$% में डाल दूंगा’, भाजपा नेता रिंकू सिंह ने डॉक्टर से किया गाली-गलौज, ऑडियो वायरल
- गुरु गोबिंद विवाह पर्व : नगर कीर्तन में जयकारों और नगाड़ों की गूंज
- नशे के सौदागरों पर नकेल: सिंगरौली में अवैध शराब की पकड़ाई खेप, इंदौर क्राइम ब्रांच ने की भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद
- केंद्रपाड़ा : बदमाशों ने लूटे 12 लाख रुपये के जेवर और नकदी