हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा परिषद के कार्यकाल में लाखों रुपए के घोटाले होने का आरोप लगाया, जहां पर उन्होंने भाजपा विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर बिना काम किए  लाखों रुपए का भुगतान कराए जाने की बात कही।

Loksabh election 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 18 प्रत्याशियों के नामों पर कल होगी चर्चा, पैनल में हैं इनके नाम

दरअसल, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक ने आरोप लगाया है कि विधानसभा 2 के वार्ड 10 में विधायक निधि के द्वारा एक संस्कृति भवन का निर्माण किया जाना था, लेकिन जिस स्थान पर उस भवन का निर्माण किया जाना तय हुआ था, वहां पर आज तक कोई भी भवन नहीं बना है। बावजूद उसके नगर निगम के द्वारा इस कार्य का 13 लाख रुपए का पूर्ण भुगतान कर दिया गया, जो साफ तौर पर एक बड़े भ्रष्टाचार को दर्शाता है।  

पर्यटन एयर टैक्सी पर सियासत: कांग्रेस बोली- सरकार समुद्र के अंदर कराए दर्शन, BJP ने कहा- उनका चरित्र दोहरा

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा ही घोटाला विधायक की देखरेख और उनके दबाव प्रभाव में हुआ है और इसमें नगर निगम के अधिकारियों की भी मिलीभगत है, जिसकी शिकायत अब नेता प्रतिपक्ष के द्वारा नगर निगम आयुक्त, लोकायुक्त से की जाएगी, साथ ही इस मामले में न्यायालय की भी शरण ली जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H