Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक कांड का उजागर करने वाली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस आवास पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर एडीजी वीके सिंह ने पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट सीएम को सौंपी।
बैठक में सीएम ने एसओजी की टीम को शाबाशी दी और पेपर लीक जांच में गहराई तक जाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि राजस्थान में चीटिंग और पेपर लीक को जड़ से खत्म करना है ताकि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।
एक दिन पहले जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त भी सीएम शर्मा ने कहा था, ‘हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा। किसान कठिन हालात में संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए शहर भेजता है, ताकि वह सरकारी सेवा में आकर जीवन में आगे बढ़ सके। लेकिन जब पेपर लीक होता है तो किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। आज गुनहगारों को गिरफ्तारियां हो रही हैं। हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा।
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में एसओजी ने जेईई भर्ती परीक्षा और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे करते हुए 16 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 34वां जन्मदिन मना रहे हैं Vivaan Shah, Priyanka Chopra की इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत …
- High Court: 4 छात्रों को मिली रैगिंग की सजा, एक सप्ताह तक अनाथालय में स्वयंसेवक के रूप में करना होगा काम…
- खो-खो विश्वकप में तरुण शुक्ला का तकनीकी अधिकारी के रूप में चयन, छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण
- CG News Follow-up: पति-पत्नी की अनबन में नन्हीं बच्ची की घर में ही जल गई चिता
- दहेज की लालच में बूझा दिया अपने ही घर का चिराग, मारपीट में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, पुलिस ने बनाया समझौते का दबाव