एक्टर विवान शाह (Vivaan Shah) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विवान शाह (Vivaan Shah) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत डॉ. अरुण कुमार के रूप में साल 2011 में आई फिल्म सात खून माफ (7 Khoon Maaf) में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ किया था. इसके बाद वो फराह खान (Farah Khan) की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year) में रोहन के किरदार में नजर आए थे.

बता दें कि विवान शाह (Vivaan Shah) दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक (Ratna Pathak) के छोटे बेटे हैं. वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह के भतीजे हैं. वह इमाद शाह के भाई हैं और उनकी एक सौतेली बहन हीबा शाह भी हैं. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

साल 2009 में विवान शाह (Vivaan Shah) ने दून स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त किया है. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज में आवेदन किया, लेकिन केवल एक अंक से इतिहास सम्मान प्राप्त करने से चूक गए. केवल नियमित बीए ऑनर्स की पढ़ाई से नाखुश होकर, वह डिग्री कॉलेज के पहले वर्ष के बाद वापस मुंबई चले गए, और जय हिंद कॉलेज में अपनी पढ़ाई किया. Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …