मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजधानी भोपाल में रह रहे लोग 1 मिनट की भी देरी किए बिना देश के किसी भी कोने में जाने का मन बना सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें देश से बाहर जाना हो तो उन्हें कई बार सोचना पड़ता है। क्योंकि भोपाल से विदेश की यात्रा हवाई सेवा लेना संभव नहीं था। अब भोपाल वासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, राजधानीवासी अब इंटरनेशनल फ्लाइट्स का लुफ्त उठा सकेंगे। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से अब दुबई के लिए डायरेक्ट इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है।

राजा भोज एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इमीग्रेशन के लिए जरूरी होता है ई गेट, ग्रीन- रेड चैनल, जिसकी स्थापना भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में राजा भोज एयरपोर्ट पर आगमन क्षेत्र में पांच और प्रस्थान क्षेत्र में चार काउंटर्स बनाए गए हैं। इंटरनेशनल मापदंडों के अनुरूप यहां ग्रीन और रेड चैनल बनाए गए हैं। फिलहाल वर्तमान में एयरपोर्ट पर 170 जवान तैनात होते हैं, लेकिन इंटरनेशनल सर्विसेज शुरू होने के बाद जवानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

माइनिंग अधिकारियों पर हमला: लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ग्रामीणों का अफसरों पर आरोप, प्राइवेट गुंडे लेकर पहुंची थी टीम

ऐसे में भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर राम जी अवस्थी ने बताया कि भोपाल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। भारत सरकार ने दिसंबर में भोपाल एयरपोर्ट को इमीग्रेशन चेक पॉइंट डिक्लेयर किया था। इमिग्रेशन की सर्विसेज का ऑथराइजेशन आ चुका था और 8 मार्च को भारत सरकार ने कस्टम के रूप में भी इसे डिक्लेअर कर दिया है। अब हमारे पास सभी परमिशन आ चुकी हैं। अब इंटरनेशनल सर्विसेज शुरू करने में किसी तरीके की कोई भी परेशानी नहीं होगी।

महिला पुलिस मायके से नहीं लाई कार, तो प्रभारी पति ने घर से निकाला बाहर, 2016 में हुई थी शादी

भोपालवासियों को इंटरनेशनल सर्विस देने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लिया गया है। हमारे पास 200 पैसेंजरों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग है, जिसकी कैपेसिटी के बेसिस पर हमें इमीग्रेशन और कस्टम का अप्रूवल आया है। जून महीने में सभी तैयारियां पूरी हो जाएगी और भोपालवासियों को इंटरनेशनल सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। अभी फिलहाल की स्थिति में भोपाल से दुबई के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है। आने वाले वक्त में दुबई के अलावा और देश में भी इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत भोपाल से की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H