कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला आरक्षक मायके से कार नहीं लाई तो बम डिस्पोजल स्क्वायड प्रभारी पति ने उसे घर से निकाल दिया। साथ ही कार न देने पर घर आने पर ही रोक लगा दी। ऐसे में पति की प्रताड़ना से परेशान पीड़ित महिला आरक्षक ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में रहने वाली नीलू शर्मा की शादी संजय पाराशर से 2016 में हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो कुछ दिन बाद से ही उसे पति संजय पाराशर, जेठ अजय पाराशर, ननद और सास कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करने लगे।

बड़ी कार्रवाई: फोरलेन बनाने वाली कंपनी पर 1 अरब 4 करोड़ का जुर्माना, ये है पूरा मामला

शुरुआती समय को सोचकर सब ठीक होने की उम्मीद बनाई रखी, लेकिन उसके बाद भी पति और सभी ससुराली मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसे घर से निकाल दिया। तंग आकर पीड़िता नीलू ने अपनी शिकायत महिला थाना पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित महिला आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

बड़ा हादसा टला: कार अनियंत्रित होकर ग्राउंड में घुसी, मौके से भागा ड्राइवर, नहीं हुई कोई जनहानि

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H