लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की काउंटिंग से पहले पुलिस प्रशासन ने माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। मतगणना स्थल के पास अनाधिकृत व्यक्ति न पहुंचे इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथ ही काउंटिंग के आस-पास 160 SP, ASP समेत कई जवानों की तैनाती की जाएगी। DGP प्रशांत कुमार ने कल मतगणना से जुड़े व्यवस्थाओं की जानकारी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में मतगणना के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का पुख्ता प्रमाण है।

UP Lok Sabha Election 2024: विपक्ष को सता रहा है गड़बड़ी का डर, गोरखपुर में स्ट्रांग रूम के बाहर सपाईयों का पहरा

DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। आंतरिक घेरा केंद्रीय सुरक्षा बल, मध्य PAC और बाहरी घेरे पर पुलिस की तैनाती होगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश की सिर्फ अधिकृत पास धारकों को अनुमति मिलेगी। महिला सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध  किये गए हैं। काउंटिंग के दौरान यातायात की वजह से कोई अव्यवस्था न हो इसे लेकर प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं। 

Lok Sabha Election 2024 : UP की 80 सीटों पर यहां सबसे पहले आएगा परिणाम, जानिए कहां होगी देर

DGP ने बताया कि मतगणना स्थल पर आने-जाने वाले मार्ग पर भी CCTV लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह रोकने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। चुनाव की तर्ज पर शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराया जाएगा। हीटवेव से भी निपटने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हमारे पास मतगणना स्थल पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश के पुख्ता प्रमाण हैं। कुछ व्यक्ति मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। कानून व्यवस्था गड़बड़ करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

लखनऊ में मतगणना के दिन बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था: इन रास्तों से जाने से बचें, यहां देखिए रूट मैप

उन्होंने बताया कि काउंटिंग के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी। मतगणना के लिए 160 SP/ASP तैनात किये गए हैं। 476 CO, 2248 इंस्पेक्टर 12,876 सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। इसी के साथ 20 हजार 876 हेड कांस्टेबल, 50 हजार 697 कांस्टेबल और 6149 होमगार्ड की तैनाती की गई है। 145 कंपनी CAPF और 102 कंपनी PAC भी तैनात किए गए हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H