मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बड़ा हादसा हाेने से टल गया। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ग्राउंड में जा घुसी। वहीं कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक, घटना शहर की सबसे व्यस्ततम वीआईपी रोड की है। जहां नई कार अनियंत्रित होकर तार फेंसिंग को तोड़कर पांचवीं बटालियन के ग्राउंड जा घुसी। जिससे कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ड्राइवर कार छोड़ मौके से फरारा हो गया। गनीमत रही कि कार के चपेट में कोई बाइक या कार नहीं आई। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था।

MP Board 5th 8th Exam: अतिथि शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर लगाए परीक्षा में नकल करवाने के आरोप, DEO से की शिकायत 

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस कार मालिक की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि आए दिन तेज रफ्तार के कारण कई हादसे होते हैं और कई लोगों को जान गवानी पड़ती है।

CM मोहन ने किया ‘PM श्री पर्यटन वायु सेवा’ का शुभारंभ: बोले- जहां-जहां हवाई पट्टी, वहां होगी हवाई यातायात की शुरुआत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H