रोहित कश्यप,मुंगेली. कोतवाली थाना क्षेत्र बामपारा इलाके में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे भक्तों की टोली पर मधुमक्खियों के झुंड़ ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में करीब 40 लोग घायल होने के साथ 15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा विसर्जन करने जा रहे, भक्त डीजे की तेज धुन पर थिरक रहे थे. जैसे ही युवा विसर्जन घाट के पास पहुंचने ही वाले थे कि अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले के बाद भगदड़ जैसे हालत बन गया. मधुमक्खी के हमले में घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल की टीम ने भर्ती कर शीघ्र इलाज देना शुरु किया. वहीं अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है.

डीजे की तेज धुन भड़की मधुमक्खी 

डीजे की तेज धुन नाच रहे युवाओं को भारी पड़ गया. वहीं मिली जानकारी के अनुसार किसी अवांच्छीन तत्व के द्वारा मधुमक्खी के छत्ते पर किसी ने छेड़खानी कर दिया था. मां दुर्गा का विसर्जन करने जा रहे सैकडों के तादाद में भक्त थे. घायलों को स्थानीय लोगो के द्वारा देशी पद्दति का इलाज भी दिया गया. कई घंटों के बाद, जब मधुमक्खी शांत हुई तब जाकर भक्तों के द्वारा मां दुर्गा का विसर्जन किया गया. भारी संख्या में अस्पताल पहुंचे घायलों में अस्पताल के बेड़ कम पड़ गया. वहीं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सभी मरीजों को गंभीरता से इलाज किया गया. मामूली रुप से घायल लोगों को उपचार देकर छुट्टी दे दिया.