मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा खपत होने वाली चीज है नींबू। अगर नींबू के दाम आसमान पर रहे तो आम जनता को परेशान होने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसे में नींबू एक ऐसी चीज है जिसका गर्मियों के मौसम में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। चाहे वह खाने में सलाद के तौर पर किया जाए या फिर धूप से बचने के लिए शिकंजी के तौर पर इस्तेमाल किया जाए। नींबू के कई प्रयोग है।

फिलहाल की स्थिति में नींबू और गर्मी का तालमेल नहीं बैठ रहा है। गर्मियां शुरू होने से पहले ही नींबू के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। नींबू 200 से 250 रुपए प्रति किलो थोक बाजारों में मिल रहा है। अगर आम जनता दुकानदारों से सिर्फ 1 नींबू की मांग करें तो वह एक नींबू 10 रुपए का मिल रहा है।

ऐसे में गर्मी शुरू होने से पहले ही आम जनता नींबू ना खरीदने पर मजबूर हो गई है। आम जनता इस चीज को लेकर परेशान है कि गर्मी शुरू होने से पहले ही नींबू के दाम इस वक्त 250 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं तो नींबू के दाम मध्य गर्मी में कितने होंगे।

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने की दुकानदारों से बात

जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने थोक बाजार की दुकानदारों से बात की तो दुकानदारों का साफ तौर पर कहना था कि गर्मी बढ़ती गर्मी की वजह से नींबू के दामों में इजाफा किया गया है। बीते महीने नींबू के दाम 300 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे। अभी 200 से 250 रुपए किलो नींबू के दाम हैं।

सियासतः पूर्व सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर साधा निशाना, पूछे चार सवाल

नींबू के दामों में और होगी बढ़ोत्तरी

बता दें कि आने वाले महीना में नींबू के दामों में एक बार फिर से बढ़त होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में दुकानों पर नींबू खरीदने पहुंची आम जनता का कहना था कि वह नींबू लेने से बच रहे हैं, क्योंकि मार्च के महीने में ही नींबू के दाम ढाई सौ रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि अप्रैल और मैं के महीने में क्या यह नींबू सोने के भाव बिकेंगे या नहीं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H