प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले में भारी मात्रा में टिफिन पकड़ाया है. निर्वाचन अधिकारियों ने जिले के ग्राम बोड़ला थाना के ग्राम बोल्दा में छापामार कर टिफिन जब्त किया. एसडीएम ने पंचनामा कर टिफिन बोड़ला जनपद पंचायत में रखवा दिया है. वहीं कवर्धा जिले में पिछले दिनों चरणपादुका जब्त करने का मामला आया था.
शनिवार को ग्रामीणों ने निर्वाचन अधिकारी को सूचना दी कि गांव में बोरियों में भरकर टिफिन रखा गया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम अभिषेक अग्रवाल ने जिले के बोड़ला थाना के ग्राम बोल्दा कला में छापा मारा. इस दौरान टिफिन से भरी बोरियां मिली. बोरियां खोलकर देखा तो कुल 376 टिफिन रखा था. एसडीएम ने टिफिन जब्त कर पंचनामा बनाया. इस दौरान मौके पर तहसीलदार और ग्राम पंचायत सचिव मौजूद थे. अभी फिलहाल टिफिन को जनपद पंचायत में रखा गया है.
इस मामले पर एसडीएम अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि टिफिट बॉक्स की जब्ती की गई है. टिफिन बांटने के लिए नहीं रखा था. जिन हितग्राहियों को टिफिन वितरण नहीं हुआ है, उस टिफिन को ग्राम पंचायतों में सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोई आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले कवर्धा में 13 अक्टूबर को सहसपुर लोहार तहसील के तीन गांवों में चरणपादुका बांटने का मामला सामने आया था. निर्वाचन अधिकारी को सूचना मिलने के बाद चरणपादुका जब्त किया गया था. इसी तरह रायपुर के हीरापुर इलाके में भी दो ट्रक टिफिन ले जाते पकड़ा था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सूचना देने पर निर्वाचन अधिकारी ने जब्ती की कार्रवाई की थी. कांग्रेस ने टिफिन को चुनाव में मजदूरों को बांटने का आरोप लगाया था.