स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार से शुरू होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. जिसकी शुरुआत भारतीय समानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी.
इससे पहले ही टीम मैनेजमेंट ने सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए अपने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक ऐसे युवा खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है. अगर कोई दिक्कत नहीं हुई तो इस खिलाड़ी का अब टीम इंडिया से वनडे डेब्यू लगभग तय हो गया है.
12 सदस्यीय टीम में पंत का नाम
अभी हाल ही में रिषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया से डेब्यू किया और शानदार विकेटकीपिंग के साथ-साथ धमाकेदार बल्लेबाजी भी की, इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सुर्खियों में आए, और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की जिसके बाद ये आवाज जोर पकड़ चुकी थी.अब रिषभ पंत को वनडे क्रिकेट में भी आजमाना चाहिए. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है टीम मैनेजमेंट भी खासा इंप्रेस है. इसीलिए अब उन्हें वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिलने जा रहा है.
रिषभ पंत को टीम मैनेजमेंट ने मनीष पांडे के रहते हुए भी 12 सदस्यीय टीम में जगह दी है। हलांकि पंत को बतौर बल्लेबाज इस मैच में शामिल किया जा रहा है. विकेटकीपिंग का जिम्मा अभी एम एस धोनी ही उठाएंगे. इस टीम में युवा गेंदबाज जिन्होंने अभी हाल ही में एशिया कप के दौरान टीम इंडिया से वनडे डेब्यू किया. खलील अहमद को भी शामिल किया गया है.
12 सदस्यीय टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल
भारत-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच के लिए इन खिलाड़ियों को 12 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है. जिसमें शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, रिषभ पंत, एम एस धोनी (विकेटकीपर), रवींन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद को शामिल किया गया है.