कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. लोकसभा चुनाव के इस मौसम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में बीजेपी की बैठक से लौटते वक्त ऊर्जा मंत्री टमटम (ई रिक्शा) में बैठकर बंगले पहुंचे। दरअसल, दोपहर में महाराज बाड़ा स्थित मुखर्जी भवन में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई थी।

इस बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर शामिल हुए, उसके बाद वहां से वे टमटम (ईरिक्शा) में सवार होकर बंगले के लिए रवाना हुए। टमटम में बैठे ऊर्जा मंत्री ने आम लोगों से बातचीत की और शहर विकास का हाल-चाल जाना। वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंत्री जी ने लोगों का मन टटोला।

कोटा में MP की छात्रा का अपहरण मामला: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने CM भजनलाल शर्मा से की बात, फोन पर पिता से कहा- बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है की टमटम में बैठने से उन्हें आम जनता से मिलने का मौका मिला। इस बार भारतीय जनता पार्टी देश में 400 सींटें जीतेगी। इस दौरान ऊर्जामंत्री ने पानी पूरी का जायका भी लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H