कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। राजस्थान के कोटा में MP के शिवपुरी की बेटी के अपहरण मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात की है। सिंधिया ने राजस्थान के CM से कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर MP की बेटी को वापस लाए। सिंधिया ने इसके साथ ही पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात कर उन्हें हिम्मत दी है। सिंधिया ने फोन कर कहा है कि बेटी को वापस लाना अब मेरी ज़िम्मेदारी, वह बस आपकी बेटी नहीं मेरी भी बेटी है। 

बड़ी खबरः MP के निजी स्कूल संचालक की बेटी का राजस्थान से अपहरण, बदमाशों ने मांगी 5 लाख की फिरौती

साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने यह भी कहा कि मुझे घटना की जानकारी मिलने के बाद बहुत दुख हुआ है। मेरे पास शब्द नहीं है कुछ भी कहने के लिए, मैं समझ सकता हूं आप लोगों पर क्या बीत रही है, इसलिए आप अपनी धर्मपत्नी का ध्यान रखिए। मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की है,अब आपकी बेटी मेरी जिम्मेदारी है,इसलिए CM साहब से मैंने कहा है की तहकीकात करके जल्द से जल्द हमारी बच्ची को वापस लाना है। पूरी राजस्थान की पुलिस को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है। इसलिए अब मैं इस मामले को खुद मॉनिटर कर रहा हूं,आप चिंता मत करिए। ऐसी स्थिति में कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे कॉल करिएगा मैं भी आपके संपर्क में रहूंगा। 

मर्डर कर पुलिस को दिया चकमा: एक्स आर्मी मैन 11 साल बाद ऐसे पकड़ाया, जम्मू कश्मीर से बंदूक हुई बरामद

गौरतलब है की आज सुबह शिवपुरी जिले के धाकड़ समाज की एक बेटी जो की कोटा राजस्थान में पढाई कर रही थी उसके अपहरण की जानकारी सामने आई,आरोपियों ने अपहरण के 48 घंटे बाद बच्ची के पिता को संपर्क किया और पैसों की मांग की। जब परेशान पिता की खबर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तक पहुंची तो वह तुरंत ही इस मामले की तहकीकात में लग गए। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बात कर राजस्थान पुलिस द्वारा मामले की जल्द से जल्द तहकीकात कर बच्ची को वापस लाने का आग्रह किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H