कर्ण मिश्रा/ कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। फूड सेफ्टी टीम ने रेलवे स्टेशन परिसर से लावारिस मावा जब्त कर जांच के लिए भेजा है। शहर के पड़ाव थाना पुलिस मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार का उसके पास भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है। इधर, 8 थाने की पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और बदमाशों को धर दबोचा है।
भारी मात्रा में मावा जब्त
ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर से 240 किलोग्राम लावारिस मावा जब्त किया गया है। फूड सेफ्टी टीम ने सैंपल लेकर इस मावा को जब्त किया है। रेलवे के पार्सल विभाग में मावा की बुकिंग नहीं हो पाई थी, उसके पहले ही मिलावटी मावा की आशंका के चलते ये कार्रवाई की गई। रेलवे स्टेशन पर मावा मालिक का कोई सुराग नहीं मिला है। ट्रेन के जरिए मावा भोपाल भेजे जाने की तैयारी थी। पिछले सप्ताह भी रेलवे स्टेशन से 1600 किलो मावा बरामद हुआ था। फिलहाल, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने कार्रवाई के दौरान रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के बाहर से 6 कट्टे मावा के बरामद किए हैं, सभी कट्टों का वजन करीब 40 किलोग्राम पाया गया।
फूड सेफ्टी विभाग ने संदेश जारी किया है, जिसके तहत यह मावा मालिक को 24 घंटे के अंदर अपना दावा दस्तावेजों के साथ कलेक्ट्रेट में प्रस्तुत करना होगा। हालांकि, मिलावटी मावा की आशंका को देखते हुए इस पर मालिकाना दावे की संभावनाएं भी खत्म नजर आ रही है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश के बाद प्रदेश भर के साथ ग्वालियर चंबल अंचल में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की विशेष टीम लगातार मिलावट के खिलाफ एक्शन ले रही है।
गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
पड़ाव थाना पुलिस ने एक युवक के 14 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक गांजा ले भरा हुआ बाग स्टेशन के रास्ते ग्वालियर में सप्लाई कर रहा है। जिस पर पुलिस ने स्टेशन पर चेकिंग लगाई। इस दौरान एक युवक सूटकेस लेकर चार नंबर प्लेटफॉर्म से आ रहा था और पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। सूटकेस की तलाशी लेने पर उसमें से गांजा बरामद हुआ।
दर्दनाक हादसे में मां-बेटे की मौत: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बहन की हालत गंभीर
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सेवाज खान मुजफ्फरनगर निवासी बताया। आरोपी बिलासपुर से गांजा लेकर ग्वालियर में सप्लाई करने आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
MP में GST का छापा: लोहा कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी…
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आचार सहिंता के बीच पुलिस एक्शन मोड पर है। जिले के आठ थाने की पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 315 बोर के 8 कट्टे और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनसे अवैध हथियारों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक