सुशील खरे, रतलाम। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में आचार संहिता लागू की गई है। पुलिस भी सक्रिय होकर अवैध रूप से शराब का परिवहन और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। पुलिस की नजरों से बचने के लिए आरोपी भी एक से एक तरीका निकाल कर अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे। ऐसा ही मामला सामने आया है रतलाम जिले से जहां आरोपी पुष्पा स्टाइल में अवैध शराब की होम डिलीवरी कर रहा था लेकिन प्रशासन की नजरों से नजरों से वे नहीं बच पाया।
ट्रेन से कंबल चोरी करता था IT कंपनी का इंजीनियर पति: बेडशीट, तकिए, साबुन लाकर घर में करता था जमा, परेशान पत्नी ने रेलवे से की शिकायत
शहर में सबसे बड़ी कार्यवाही
दरअसल रतलाम में आचार संहिता लागू होने के बाद आबकारी विभाग की शहर में सबसे बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जिले में नए सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के आने के बाद आबकारी अमला भी अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर सक्रिय हो गया है।
जानिए क्या है इंदौर की विश्व प्रसिद्ध गेर यात्रा ? तगड़ी सुरक्षा के बीच मनेगी रंग पंचमी, कलेक्टर ने ली बैठक
शराब की होम डिलीवरी की सूचना मिल रही थी
आज बुधवार को आबकारी अमले ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त आबकारी शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई के लिए विशेष सतर्कता बरत रहा है। विभाग को लगातार शराब की होम डिलीवरी की सूचना भी मिल रही है।
गैस रिफिलिंग के दौरान कार में लगी भीषण आग: चपेट में आई दुकानें, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
इसी मामले में आज निलेश बोथरा नामक युवक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में आबकारी इंस्पेक्टर चेतन वैध वंदना अग्रवाल अशोक दवे की टीम ने पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर बीरियाखेड़ी क्षेत्र में स्थित आरोपी के घर पर भी आबकारी अमले ने दबिश देकर 9 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत लाखों रुपये है।
MP CRIME: जुआ खेलते 8 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, ताश की गड्डी और 25 हजार कैश जब्त
एसी सिद्दीकी ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की हाई रेंज की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है। मौके से पानी की केन में रखी गई अवैध शराब की बोतले भी मिली है।इनका मूल्य 2 लाख रुपए के लगभग है। इस मामले में आबकारी विभाग अभी और जानकारी जुटा रहा है। की आरोपी ने कहां से शराब खरीदी और कहाँ सप्लाई करता था गौरतलब हो कि जिले में नये ठेके अभी हुए हैं और 31 मार्च तक पुराने शराब ठेकेदार शराब खपाने में लगे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक