समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसी कड़ी में बड़वानी जिले में पुलिस ने जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ताश गड्डी और 25 हजार रुपए नगद कैश किए हैं। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह के अनुसार, सूचना मिली थी कि सावरिया होटल के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 8 लोगों को जुआ खेलते रंग हाथों धर दबोचा। पुलिस ने मौके से पचीस हजार और ताश की गड्डी जब्त किया है। सभी आरोपी बड़वानी और आस पास के रहने वाले है।

दमोह में धर्मांतरण का मामला: पथरिया के गुड शेफर्ड स्कूल पर FIR के निर्देश, बाल संरक्षण आयोग ने SP को लिखा पत्र

बता दें कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने अवैध शराब, सट्टा और जुए आदि को लेकर कार्रवाई करने से निर्देश हैं। इसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जुआ-सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

बीच सड़क महिला ने दिया बच्चे को जन्म: परिजन दो घंटे तक करते रहे जननी एक्सप्रेस का इंतजार, ड्राइवर बोला- टाइम नहीं है

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H