Rajasthan News: जयपुर. प्रताप नगर थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर इनसे चोरी की 18 बाइक, तीन चाकू और नकबजनी का सामान (नकब, पेचकस, सरिया) बरामद किया है. दो आरोपी प्रकाश जाट और मनोज धाणका कोर्ट में पेश करने के दौरान बस में से कूद गए, जिससे उनके पैरों में फ्रेक्चर हो गया.

Police made uninvited guests their guests at the wedding

इन्होंने दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात कबूल की है. गिरफ्तार प्रकाश चौधरी उर्फ विपिन (25) मूलतः पुराना मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल प्रताप नगर, कैलाश नायक उर्फ कालूराम (20) मलारना डूंगर सवाई माधोपुर हाल महल गांव रामनगरिया, दीपक सैनी (24) बॉली सवाई माधोपुर हाल गोविन्दपुरा सांगानेर, मनीष पटेल (25) खानपुर गोपालगंज बिहार शिव शक्ति शिवदासपुरा, आशु गुर्जर उर्फ रवि (22) सूरज वाटिका सांगानेर हाल प्रताप नगर, मनोज उर्फ कालू धाणका (23) लक्ष्मीपुरा बीलवा शिवदासपुरा और ललित मिश्रा (25) सहजानपुर उत्तर प्रदेश हाल सांगोनर सदर का रहने वाला है.

गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी है, जो पूर्व में वाहन चोरी और नकबजनी के मामलों में विभिन्न थानों में चालानशुदा है. सभी स्मैक पीने के आदी है, जो घर वालों से बाहर रहकर, फुटपाथ पर सोते हैं दिन में रैकी कर वाहन चोरी करते हैं. सभी एक दूसरे के साथ पहले कई बार बंद हो चुके है. चोरी हुए वाहनों को सुनसान जगह पर खड़े कर देते हैं. चोरी के वाहनों से सूने मकानों में चोरी करते हैं, जिसे कबाड़ियों को बेचकर रुपए लेकर उनसे स्मैक पीते हैं.

पूर्व में चोरी स्थलों के सीसीटीवी फुटेजको खंगाल कर, फुटेज प्राप्त कर, वाहन चोरों को चिन्हित किया. टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रताप नगर के कृष्णा अपार्टमेन्ट के पीछे ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की दीवार के पास से चोरों की टोली के सदस्य प्रकाश, आशु गुर्जर, कैलाश नायक, दीपक सैनी, मनीष पटेल और मनोज को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने शिवदासपुरा, सांगानेर सदर, सांगानेर, रामनगरिया और प्रताप नगर से बाइक चोरी करना कबूल किया है.