Rajasthan News: होली पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे गुरुवार को समदड़ी-भीनमाल-जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसमें एक ट्रेन बीकानेर से जोधपुर आकर बांद्रा टर्मिनस जाएगी. दूसरी ट्रेन भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी.
बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस
गाड़ी संख्या 04713/14 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बीकानेर से 21 व 28 मार्च को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 7.50 बजे जोधपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च को अपराह्न 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे जोधपुर होते हुए दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
गाड़ी संख्या 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भगत की कोठी से गुरुवार को अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन का दूसरा ट्रिप 27 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच होगा. भगत की कोठी से गाड़ी संख्या 09036 बांद्रा टर्मिनस के लिए 28 मार्च को फिर चलाई जाएगी. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. यह ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण, कहा – विश्व की एकमात्र नदी जिनकी परिक्रमा की जाती है
- कारोबारी से 32 लाख की लूट करने वाला थानाध्यक्ष गिरफ्तार, साथी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी, जानें पूरा मामला?
- सीएम धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का किया निरीक्षण, कहा- चारों धाम रेल कनेक्टिविटी से जाएंगे जुड़
- PCC का कांग्रेस पार्षदों को फरमान, कहा – चुनाव लड़ना है तो जमा करना होगा 5 महीने का वेतन