Rajasthan News: होली पर यात्रियों के आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे गुरुवार को समदड़ी-भीनमाल-जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए दो होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसमें एक ट्रेन बीकानेर से जोधपुर आकर बांद्रा टर्मिनस जाएगी. दूसरी ट्रेन भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस तक चलेगी.

railway1

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस

गाड़ी संख्या 04713/14 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बीकानेर से 21 व 28 मार्च को दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 7.50 बजे जोधपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस से 22 व 29 मार्च को अपराह्न 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे जोधपुर होते हुए दोपहर 2.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. यह ट्रेन मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

गाड़ी संख्या 09036 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भगत की कोठी से गुरुवार को अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन का दूसरा ट्रिप 27 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के बीच होगा. भगत की कोठी से गाड़ी संख्या 09036 बांद्रा टर्मिनस के लिए 28 मार्च को फिर चलाई जाएगी. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. यह ट्रेन आवागमन में बोरीवली, पालघर, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें