Politics News. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के बाद अब अपना दल (कमेरावादी) ने भी समाजवादी पार्टी से का गठबंधन तोड़ लिया है. इसका औपचारिक ऐलान आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में दफ्तर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है.

अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच अलायंस पर अखिलेश यादव से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 22 में गठबंधन था और अब 24 में नहीं है. बाकी आप सभी लोग समझदार हैं. दरअसल, अपना दल कमेरावादी और समाजवादी पार्टी के बीच राज्यसभा चुनाव के दौरान ही खटपट देखने को मिली थी. राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आखिरी समय में सपा के प्रत्याशी को वोट दिया.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections 2024 : पीलीभीत सांसद का टिकट काटेगी BJP! अब वरुण गांधी उठाएंगे ये कदम…

पल्लवी पटेल तीन सीटों की मांग कर रहीं थी तो वहीं सपा एक सीट देने को तैयार थी. इतना ही नहीं पल्लवी पटेल की पार्टी ने तीन सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए प्रेस रिलीज भी जारी कर दी थी, अपना दल (के) ने जिन सीटों का जिक्र किया था उसमें पूर्वांचल की मिर्जापुर, फूलपुर और कौशांबी लोकसभा सीट थी. हालांकि इसी बीच अब सबकुछ क्लियर हो गया है जब सपा ने मिर्जापुर से अपना प्रत्याशी उतार दिया. माना जा रहा है कि इस वजह से ही अखिलेश और पल्लवी पटेल के बीच का गठबंधन टूटा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक