![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महाराष्ट्र राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस ने रंगमंच पर आधारित गिरिजा शंकर की पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि देशभर में रंगमंच की समृद्ध परंपरा और विभिन्न राज्यों के रंगमंच कलाकारों के योगदान पर आधारित गिरिजा शंकर की पुस्तक रंगमंच में आने वाली भावी पीढिय़ों के लिए लाभकारी पुस्तक साबित होगी.
राज्यपाल ने कहा कि थिएटर में काम करना चुनौतीपूर्ण है. थिएटर निर्माताओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, फिर भी देश में लाखों लोग रंगमंच के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करते हैं. रंगमंच न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी साधन है.
रमेश बैस ने कहा कि इनका नाम गिरिजा है मगर इन्होंने कई लोगों को उठाया है. कोई व्यक्ति तभी महान बनता है, जब त्याग करता है. गिरिजाा ने अपना पूरा जीवन समर्पित किया है. उनकी यह पुस्तक रंगकर्मियों के लिए संग्रहणीय पुस्तक के लेखक गिरिजाशंकर की सादगी ने ही इस आयोजन को औपचारिकताओं की बाधाओं से मुक्त किया. अपने चिरपरिचित अंदाज में वे मंच पर भी स्लिपर चप्पल में ही मौजूद रहे. न कोई नया कमीज और न ही कोई दुशाला या जैकेट. बगैर शर्ट इन किए निष्कपट भाव से आए और बोले, मैं राज्यपाल का आभार तो अदा नहीं करूंगा. मगर इस बात की खुशी जाहिर करता हूं कि वे पुराने दिन नहीं भूले हैं.
नाट्य संस्था यात्री के ओम कटारे ने बताया कि यह पुस्तक देशभर के रंगकर्मियों का एक दस्तावेज है. गिरिजाशंकर को पूरे देश से जहां कहीं से थिएटर की कोई खबर लगती है, वे अपनी सकारात्मक कलम से विषय को उठाते हैं. रंगकर्म पर अब तक प्रकाशित उनके लेखों को इस पुस्तक में संजोया गया है. भारत भवन न्यास के अध्यक्ष वामन केंद्रे ने आग्रह किया, जिस प्रकार लेखक ने कभी किसी नाटक की समीक्षा अपने लेखों में नहीं की, वैसे ही हमें भी इस पुस्तक की समीक्षा नहीं करना चाहिए. यह एक ऐसा संकलन है जो नाट्यकर्मियों को सीख देता है.
बच्चों में बढ़ेगा आत्मविश्वास
राज्यपाल ने कहा कि माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों को स्कूलों में नाटकों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, नेतृत्व के गुणों का विकास होगा और वे अच्छे नागरिक बनेंगे. अभिनेता एवं निर्देशक ओम कटारे ने कहा कि रंगमंच पुस्तक देश भर के रंगकर्मियों का लेखा-जोखा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/08bec449-7aeb-4c63-8211-297b494714b5-1024x776.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक