कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर अल्प प्रवास पर पहुंचे. जहां सिंधिया ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार के अनेकों कांड करने वाली पार्टी बताया है. सिंधिया ने कांग्रेस के खाते फ्रीज करवाने के आरोप पर ये तीखा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि जब कोई जनमत खो देता है, तब कोई ईवीएम मशीन पर प्रश्न करता है, कोई खातों की बात करता है.

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को साफ स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री के संकल्प में उनकी अद्वितीय विचारधारा में 140 करोड़ जन-जन आज उनसे जुड़ चुका है, इसलिए अब कांग्रेस कारण ढूंढ रही है. वास्तविकता तो ये है की उनके कार्यकाल में कितने कांड हुए? कितना भ्रष्टाचार हुए है? अब वह सब कांग्रेस को दोबारा याद करने का समय आ चुका है.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भोपाल में कांग्रेस के पूर्व मंत्री पूर्व सांसद सहित अन्य पदाधिकारियों को BJP में शामिल होने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जन सेवा के रास्ते पर जब एक नक्षत्र के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अग्रसर हो रहा है. कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक पूरा भारत एक पथ पर विकास-प्रगति के राह पर आगे बढ़ रहा है.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी का गढ़ है इंदौर, जीत के लिए तरस रही कांग्रेस क्या 35 साल का सूखा कर पाएगी खत्म ? जानें- यहां का सियासी समीकरण

सिंधिया ने कहा कि आर्थिक विकास हो या आध्यात्मिक विकास हो हर क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है, इसलिए उन सभी लोगों का स्वागत है. जो इस राह पर इस सफर पर प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस संकल्प को लेने के लिए आतुरता के साथ आगे आ रहे हैं…सभी का पार्टी में स्वागत है. प्रधानमंत्री ने भी यही कहा है कि यह एक क्रांति है यह एक नया युग है, इसलिए यही समय है सही समय है.

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पर अल्प प्रवास के लिए पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कुछ देर रुकने के बाद सिंधिया शिवपुरी जिले के लिए रवाना हो गए. भारतीय जनता पार्टी ने गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H