शिखिल ब्यौहार, भोपाल। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों को लेकर मध्य प्रदेश में दोनों ही दलों की तैयारी शुमार पर है। एक ओर बीजेपी चुनावी डिजिटल रथों के साथ सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सुझाव मांग रही है तो कांग्रेस ने अपनी प्लानिंग में बदलाव कर दिया है। दरअसल, अब कांग्रेस वचन पत्र से ज्यादा आरोप पत्र पर फोकस करेगी। कांग्रेस ने आक्रामक नीति के तहत प्लानिंग में बदलाव किया है।
इस बात से एक बात और जाहिर है कि कांग्रेस भविष्य के मुद्दों से ज्यादा बीजेपी सरकार की खामियों पर वार करेगी। साल 2018 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने आरोप पत्र पर फोकस किया था। कांग्रेस का ऐसा मानना है कि तब जनता ने बीजेपी के सपनों से ज्यादा कांग्रेस के द्वारा जगजाहिर की गई सरकार की वर्तमान स्थिति पर सरकार को वोट दिया।
‘कांग्रेस की टिकट चौराहे पर टंगी है…’ मंत्री प्रहलाद पटेल ने सांसद अजय प्रताप सिंह को दी यह नसीहत
कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने झूठे वादों के दम पर वोट की राजनीति की है। लिहाजा इन तमाम वादों के साथ सरकारी बेरोजगारी, महंगाई, महिला अत्याचार, पिछड़ों की गंभीर स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है। जिसे जनता तक पहुंचाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की मांग की जाएगी।
कांग्रेस की इस प्लानिंग पर बीजेपी प्रवक्ता वंदना त्रिपाठी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सकारात्मक नहीं नकारात्मक राजनीति करती है। नफरत की दुकान खोलने के लिए ही राहुल गांधी देश भर में घूमें। उन्होंने कहा कि बीते चुनावों में जनता का समर्थन बीजेपी को मिला। कांग्रेस के आरोपों और झूठे वादों को जनता ने नकारा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक