अजयाविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल शहडोल पहुंचे और भाजपा कार्यालय में पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की बैठक ली। साथ ही उन्होंने 400 पार का मूल-मंत्र भी दिया।

मंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की टिकट चौराहे पर टंगी है, कोई लेने वाला नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर बड़ी बात कही। प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से घबरा रही हैं।

टिकट वितरण में देरी पर सियासत: BJP बोली-बिना चंदा के प्रत्याशी मैदान में उतरने को तैयार नहीं, Congress ने कहा- छापों के बल पर चंदा वसूलने वाले अपना देखें

सांसद अजय प्रताप सिह के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वॉइन कर नामांकन दाखिल करने पर मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में कोई न कोई गलती बड़ी कर लेता है। फिर बाद में पछताता है। उनके इस बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव काे लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र क्रमांक-12 की सांसद हिमाद्री सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है।

Holi Special Trains: रेल यात्री रहे टेंशन फ्री, होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H