रायपुर. तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत वीआईपी रोड़ स्थित द लिविंग कैफे में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही थी. मामले में तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी होटल संचालक सुमित धुप्पड़ को गिरफ्तार कर लिया है.
मुखबिर से अवैध रूप से शराब विक्रय की मिली सूचना पर क्राइम ब्रांच व तेलीबांधा थाना की टीम ने तेलीबांधा क्षेत्र में वीआईपी रोड स्थित द लिविंग कैफे होटल में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान होटल संचालक सुमित धुप्पड़ पिता विनोद धुप्पड (उम्र 25) के कब्जे से होटल में रखे अलग-अलग ब्रांड के कुल 33 बॉटल बीयर/शराब जब्त कर किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सुमित धुप्पड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अधिक कीमत में होटल में शराब विक्रय करता है. आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा दिया गया है.