Rajasthan News: प्रदेश की सबसे हॉट सीट नागौर पर कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच गठबंधन पर मुहर लग गई है। आज कांग्रेस ने की चौथी लिस्ट के अनुसार इंडिया गठबंधन के अंतर्गत नागौर सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी को दी गई है। अब हनुमान बेनीवाल का मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा से होगा। इससे पहले 2014 और 2019 में भी दोनों आमने-सामने चुनाव लड़ चुके हैं।
गठबंधन का प्रत्याशी बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा, देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया और उसी के परिणामस्वरूप आज नागौर लोक सभा की सीट इंडिया गठबंधन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को दी गई है।
नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा को 1997 के उपचुनाव, 2004 और 2014 के चुनाव में ही जीत मिली। वहीं पिछले चुनाव में भाजपा और आरएलपी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल यहां से चुनाव जीते थे। जबकि कांग्रेस को यहां से 10 बार जीत मिली है।
बता दें नागौर परंपरागत रूप से जाट राजनीति का प्रमुख गढ़ माना जाता है। नागौर के जातिगत समीकरण पर गौर करें तो नागौर में जाट सर्वाधिक हैं। इनके बाद यहां मुस्लिम वोटर्स आते हैं। राजपूत, एससी और मूल ओबीसी के मतदाता भी अच्छी खासी तादाद में हैं।
भाजपा ने पहली बार 1991 में सुशील कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया। इसके बाद 1998 में डेगाना के विधायक रहे रिछपाल मिर्धा को टिकट दिया। मगर उन्हें हार मिली। इसके बाद भाजपा ने फिर से विधायक भंवरसिंह डांगावास पर दांव खेला। इस और डांगावास 2004 में नागौर में कमल खिलाने में कामयाब रहे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा
- हवस का गंदा खेलः कोचिंग से लौट रही 8 साल की बच्ची को देख अधेड़ की डोली नियत, पास बुलाकर…
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी धान के कटोरे की पहचान: इंडिया इंटरनेशनल राईस समिट कार्यक्रम में CM साय बोले- ‘छत्तीसगढ़ में खेती का रकबा बढ़ने के साथ ही किसानों की आय में भी हुई है वृद्धि, मिल रहा धान का सर्वाधिक मूल्य’
- विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2025 के लिए छत्तीसगढ़ के पत्रकार यशवंत साहू का चयन, भारत सरकार ने यूथ आइकान के तौर पर बुलाया दिल्ली
- Today’s Top News: ‘छत्तीसगढ़ के रामायण’ VIDEO पर सियासत, प्रदेश को केंद्र से 3.03 लाख अतिरिक्त पीएम आवास की मंजूरी, पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में 23 आरोपी गिरफ्तार, राजधानी में निर्माणाधीन इमारत की सेटरिंग गिरने से 2 की मौत, 2 महिला समेत 9 हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें