अंबाला. होली के त्योहार में हर गिले शिकवे दूर हो जाते हैं, ऐसा कुछ नजारा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के बीच भी देखने को मिला। लेकिन इस सियासी बदलाव और नाराजगी के बाद दोनों ही इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विज की मुलाकात को लेकर सवाल भी लिए गए, जिसके उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में जवाब दिया है। उनसे सवाल किया गया की क्या वह होली के बाद रूठे विज को मनाने आए हैं, तो उन्होंने ने कहा कि मैं चंडीगढ़ और पंचकूला में भी बहुत से लोगों से मिला हूं। मैं अनिल विज से मिलने यहां (अंबाला) भी आया हूं।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप रूठों को मनाने आए हैं तो उन्होंने कहा कि ये दिन रूठों को मनाने का नहीं बल्कि भाईचारा कायम रहे, इसलिए इस दिन लोगों से मिला जाता है। होली के दिन सब मिलते हैं तो सब रूठे थोड़ी ना होते हैं।
सैनी ने दिया था बड़ा बयान
इसके पहले इस महीने ही सीएम नायब सिंह सैनी भी अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था की वह विज से आर्शीवाद लेने आए हैं, क्योंकि, ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी हैं और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है।
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत