अंबाला. होली के त्योहार में हर गिले शिकवे दूर हो जाते हैं, ऐसा कुछ नजारा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज के बीच भी देखने को मिला। लेकिन इस सियासी बदलाव और नाराजगी के बाद दोनों ही इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विज की मुलाकात को लेकर सवाल भी लिए गए, जिसके उन्होंने बड़े ही खास अंदाज में जवाब दिया है। उनसे सवाल किया गया की क्या वह होली के बाद रूठे विज को मनाने आए हैं, तो उन्होंने ने कहा कि मैं चंडीगढ़ और पंचकूला में भी बहुत से लोगों से मिला हूं। मैं अनिल विज से मिलने यहां (अंबाला) भी आया हूं।

वहीं जब उनसे पूछा गया कि आप रूठों को मनाने आए हैं तो उन्होंने कहा कि ये दिन रूठों को मनाने का नहीं बल्कि भाईचारा कायम रहे, इसलिए इस दिन लोगों से मिला जाता है। होली के दिन सब मिलते हैं तो सब रूठे थोड़ी ना होते हैं।

सैनी ने दिया था बड़ा बयान

इसके पहले इस महीने ही सीएम नायब सिंह सैनी भी अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था की वह विज से आर्शीवाद लेने आए हैं, क्योंकि, ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी हैं और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है।