स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के गेंदबाज यश दयाल को रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए थे. जिन 5 छक्कों ने रिंकू सिंह को रातों रात स्टार बना दिया. उन्हीं 5 छक्कों की वजह से तेज गेंदबाज यश दयाल को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. यश ने बताया कि आज भी इस बात को लेकर तकलीफ होती है. उस वाक्ये के बाद उन्हें सेशल मीडिया पर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं, उस साल आईपीएल खत्म होने के बाद वह बीमार भी पड़ गए थे. उन्होंने यह बात तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से आरसीबी और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच सोमवार (25 मार्च) को खेले गए मैच के बाद इंटरव्यू में कही.
बता दें कि पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे यश दयाल को पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने पांच छक्के लगाए. आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर देखा गया है कि आखिरी ओवर में 29 रन कभी-कभार चेज होता है. लेकिन उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ. रिंकू ने अपने उत्तर प्रदेश टीम के साथी को पांच छक्के लगाकर कोलकाता को अविश्वसनीय जीत दिला दी. इस मैच के बाद यश कोई मैच नहीं खेल पाए थे. बाद में उन्हें टाइटन्स द्वारा 2024 के आईपीएल सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया था. हालांकि, आरसीबी ने उन्हें पांच करोड़ में खरीद लिया.
जानिए यश दयाल ने क्या कहा?
आईपीएल की ऑफिशियल साइट पर मौजूद वीडियो में मोहम्मद सिराज ने यश दयाल से बातचीत की है. इस दौरान सिराज ने पूछा कि पांच छक्के खाने के बाद आपकी मानसिक हालत कैसी थी? इसे पचाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता. फिर आपने खुद को कैसे संभाला? इस पर यश दयाल ने जवाब देते हुए कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो मैच के बाद मुझे काफी परेशानी हुई. मुझे सोशल मीडिया देखने से मना किया गया था. लेकिन मैंने देख लिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार से बात हुई. मैं काफी दुखी हुआ कि लोग क्या सोचते हैं. हम लोग किस बैकग्राउंड से आते हैं और मैच खेलते हैं. लोग इसका जरा भी ख्याल नहीं रखते हैं.
इसके बाद दयाल ने कहा कि दो-तीन दिन में मेरी तबियत खराब हो गई थी. इसके बाद खेलने उतरा और खुद को मैच पर फोकस किया. उन्होंने आगे बताया कि मुझे पता था कि मैं पहला इंसान नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ और मैं आखिरी भी नहीं रहूंगा. मैंने प्रोसेस पर ज्यादा फोकस किया कि उस स्थिति में आऊं कि मैच पर फोकस कर पाऊं. इसके बाद सिराज ने दयास से पंजाब कि खिलाफ मैच में सैम करन को बाउंसर पर आउट करने की रणनीति के बारे में पूछा. इसके जवाब में दयाल ने बताया कि किस तरह से इसको लेकर तैयारी होती है और कोच प्रैक्टिस कराते हैं. गेंदबाजी कोच ने हमें इसके लिए तैयार किया हुआ था, आज इसको डिलिवर किया है. वहीं इससे पहले सिराज ने दयाल की अभी तक की गेंदबाजी की तारीफ की.
पिता से मिला सपोर्ट
यश उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं. यश के पिता चंद्रपाल भी अपने समय के एक अच्छे तेज गेंदबाज थे. यश ने बताया कि उस दौरान उन्हें परिवार से काफी सपोर्ट मिला. रिंकू के आखिरी छक्का लगाते ही यश के पिता चंद्रपाल ने टीवी बंद कर दिया था. थोड़ी देर में उन्हें पता चलाकि उनका बेटा रो रहा था. फिर पिता अपने बेटे को मदद करने आगे आए, जो ज्यादा बात नहीं करता और न ही इमोशन दिखाता है. उन्होंने यश से कहा, ” घबराना नहीं. क्रिकेट में ये कोई नई बात नहीं है। गेंदबाजों को मार पड़ती है. ऐसा बड़े-बड़े गेंदबाजों के साथ हुआ है. बस कड़ी मेहनत करें, देखें कि आपने कहां गलतियां कीं, लेकिन याद रखें कि क्रिकेट में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. मलिंगा और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे बड़े खिलाड़ी इस स्थिति से गुजर चुके हैं.”
घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है यश का प्रदर्शन
गौरतलब है कि यश आईपीएल 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया. हालांकि यश को डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया. घरेलू क्रिकेट में यश का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने यूपी के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 58 विकेट लिए हैं. इनमें से लिस्ट ए क्रिकेट में यश ने 14 मैचों में 23 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में इस गेंदबाज ने 8 से ऊपर की इकॉनमी रेट से 33 मैचों में 29 विकेट लिए हैं. लेकिन केकेआर के खिलाफ रविवार को यश ने शायद अपने करियर का सबसे खराब मुकाबला खेला. इस गेंदबाज ने अपने 4 ओवरों के स्पैल में बिना कोई विकेट लिए 69 रन लुटा दिए थे.
यश ने IPL 2024 में अबतक की शानदार गेंदबाजी
बता दें कि यश दयाल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के शुरू के दो मैचों में आरसीबी के लिए शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ तीन ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट झटका था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक