स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स को 4 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस मैच में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पंजाब किंग्‍स के गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया और मैदान के चारों कोनों में लाजवाब शॉट लगाते हुए 49 गेंदों में 77 रन की उम्‍दा पारी खेली.

इस बेहतरीन पारी की बदौलत मैच में कोहली को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कोहली फिलहाल आईपीएल में ऑरेंज कैंप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. मैच के दौरान उनके खेल की चर्चा तो हुई ही लेकिन इसके बाद कोहली ने जो किया उसकी क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जब उनको टी20 वर्ल्ड कप से ड्रॉप किए जाने पर सवाल किया गया तो विराट ने कम बातों में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया और टी20 वर्ल्‍ड कप को लेकर बड़ी बात कह दी. जानिए विराट ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद क्‍या कहा.

दर्शकों ज्‍यादा उत्‍साहित न हो. अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं

विराट ने कहा कि ”दर्शकों ज्‍यादा उत्‍साहित न हो. अभी सिर्फ दो मैच हुए हैं. मुझे पता है कि ऑरेंज कैप का क्‍या महत्‍व है. दर्शकों से मेरा सालों से लगाव है. लोग खेलने के बारे में काफी बातचीत करते हैं. दिन के अंत में आप उपलब्धियां, आंकड़े और नंबर्स की बात नहीं करते, बल्कि यादों की बातें करते हैं. यही बात राहुल द्रविड़ कहते हैं. दोस्‍ती, प्‍यार, हौसलाअफजाई और समर्थन शानदार हो, तो आपको इसकी कमी खलती है और कभी भूलते नहीं हैं”.

मैं मैच समाप्‍त नहीं कर पाया, जिसका दुख है

विराट ने आगे कहा कि ”मैं मैच समाप्‍त नहीं कर पाया, जिसका दुख है. मेरे स्‍लॉट में बॉल थी और डीप प्‍वाइंट पर सीधे खेल दिया. वैसे, दो महीने के बाद लौटकर ऐसी पारी खेलना बुरा नहीं था. मुझे हवाई कवर ड्राइव लगाना पड़ी क्‍योंकि गेंदबाजों ने मुझे गैप में खेलने का मौका नहीं दिया. रबाडा और अर्शदीप को पता है कि मैं अच्‍छी कवर ड्राइव लगाता हूं तो उन्‍होंने मुझे ऐसा खेलने से रोकना चाहा. आप गेम प्‍लान के साथ आते हो और लगातार सुधार करते हो”.

मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी जोश है

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेलेक्शन पर मचे बवाल को लेकर उन्होंने कहा कि ”मैं जानता हूं मेरा नाम दुनियाभर में टी20 क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी जोश है”. विराट ने आगे ब्रेक को लेकर बताया, “हम देश में नहीं थे. हम ऐसी जगह पर थे जहां लोग हमें पहचान नहीं रहे थे. एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताना, दो महीने तक सामान्य महसूस करना – मेरे लिए, मेरे परिवार के लिए – यह एक अवास्तविक अनुभव था.”

टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली के सिलेक्शन पर सवाल क्यों?

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने पूरे टी20 करियर के दौरान 378 मैचों में 41.26 की औसत से 12,092 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 92 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122* है. विराट भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और कुल मिलाकर छठे स्थान पर हैं. लेकिन बीते कुछ समय से यह टी20 इंटरनेशनल में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए है. यही वजह है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कोहली के टीम में शामिल होने पर संशय बताया जा रहा है.

कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में आक्रमक बल्लेबाजी की कोशिश की थी, लेकिन वह उस सीरीज में प्रभाव नहीं छोड़ सके थे. कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 29 रन रहा था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, चयनकर्ताओं का मानना है कि वेस्टइंडीज में धीमा विकेट कोहली के नेचुरल गेम को सूट नहीं करता है. इसलिए, चयन समिति शोपीस इवेंट के लिए अपने विकल्पों का आकलन कर रही है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर को कोहली को यह समझाने की जिम्मेदारी दी गई है कि वह टीम में युवाओं के लिए जगह बनाएं. इन रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि अगरकर ने कोहली को परिवर्तन के बारे में बताया है.

बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. बीते मैच में कोहली ने शानदार 77 रन की पारी खेलकर अपने आलोचकों को बल्ले से मुंहतोड़ जवाब दे दिया है. कोहली के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम को उनकी जरुरत हर हाल में लगेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H