मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल में बीते कुछ महीनों से डॉग बाइट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के समय में आवारा कुत्तों के सड़कों पर घूमने और आम जनता पर हमला करने की गुंजाइश और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में होली के दूसरे दिन भोपाल के जीपीएस अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए 200 से भी ज्यादा मरीज पहुंचे।
जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, होली के अगले दिन 200 से ज्यादा लोग एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंचे। जिनमें से 38 मरीज अपना पहला डोज लगवाने के लिए अस्पताल आए थे, यानी कुल 38 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा है और 200 के करीब लोग एंटी रेबीज के दूसरी, तीसरी और चौथी डोज लगवाने के लिए जीपीएस अस्पताल पहुंचे थे।
हत्यारे के दुकानों पर गरजा बुलडोजर, BSP नेता को गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
ऐसे में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पहले से ही सारी तैयारी कर ली गई थी। डॉक्टर का कहना है कि ऐसी गुंजाइश लगाई गई थी कि त्योहार के बाद कुत्तों के काटने के मामलों में इजाफा देखा जा सकता है। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। साथ ही एंटी रैबीज इंजेक्शन का स्टॉक भी मेंटेन कर लिया गया था। आने वाले वक्त में भी अगर डॉग बाइट्स के मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक