शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. बीजेपी ने बिहार में अपने स्टार प्रचारकों को भी लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को भी स्थान में मिला है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार में भी मोहन-मोहन.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बिहार में स्टार प्रचारक बनाया गया है. बिहार की स्टार प्रचारक की सूची में मोहन यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. एमपी की तरह बिहार के लिए हाईकमान ने 40 नामों की सूची की जारी की है. जातिगत फैक्टर के लिहाज से बिहार में लगातार मोहन यादव कर रहे प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. मोहन यादव एमपी के साथ बिहार और यूपी में भी दौरे कर चुके हैं.

गौरतलब है कि बिहार में 2024 के लिए लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे. यह चुनाव महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं, जो इसे भारतीय राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण राज्यों में से एक बनाता है. लोकसभा में चौथी सबसे अधिक सीटें होने की वजह से बिहार में इस बार भी 7 चरणों में चुनाव होने हैं. बिहार में पहले चरण में 4, दूसरे-तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5, छठे-सातवें फेज में 8-8 सीटों पर वोटिंग होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H