शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव में न सिर्फ जीत दर्ज करने के लिए बल्कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही कांग्रेस को तोड़ने के लिए भी बीजेपी ने स्पेशल प्लान पर अमल शुरू कर दिया है। यह प्लान है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं, पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं को बीजेपी में खींचने का। वैसे तो पूरे प्रदेश से लगातार कांग्रेसियों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। लेकिन, इस प्लान के तहत लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन सीटों से कांग्रेसी नेताओं के बीजेपी में शामिल करने की झड़ी लगाई जाएगी जहां से बड़े चेहरों को कांग्रेस ने उतारा है।
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे बालाघाट, कहा- 29 सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य
सूत्रों की मानें तो छिंदवाड़ा की सातों विधानसभाओं से बड़े स्तर पर जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसी पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल किया जाएगा। स्पेशल मिशन लोटस में छिंदवाड़ा के अलावा राजगढ़, रतलाम और मंडला पर फोकस शुरू हो गया है। बीजेपी के न्यू ज्वाइनिंग के स्पेशल मिशन में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अहम भूमिका भी तय की गई है। सूत्रों की मानें तो इन लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों से संपर्क भी शुरू हो गया है।
दरअसल, कांग्रेस ने राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, रतलाम से कांतिलाल भूरिया, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ को उतारा है। अब तक छिंदवाड़ा से दो हजार से अधिक कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने कांग्रेस को अलविदा कह बीजेपी का हाथ थामा। बताया जा रहा है कि इन सीटों से 10 अप्रैल तक ताबड़तोड़ ज्वाइनिंग कांग्रेसियों की बीजेपी में कराई जाएंगी।
मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ गुलरेज शेख ने कहा कि छिंदवाड़ा, राजगढ़, मंडला, रतलाम भी देश के ही अंग है। बीजेपी में हर उस विपक्षी का स्वागत है जो पार्टी की नीति और नियत के साथ जनसेवा के लिए जीवन समर्पित करना चाहता है। कांग्रेस अब जिंदा मुर्दों की पार्टी हो चुकी है।
उधर कांग्रेस ने दावा किया कि बीजेपी लाख जतन करे लेकिन देश बदलाव की ओर बढ़ चुका है। बीजेपी में दम नहीं बचा। लिहाजा दूसरी पार्टी के नेताओं को शामिल कर भविष्य से लेकर वर्तमान स्थिति सुधार की कवायद की जा रही है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तो अपनी ही पार्टी की पोल खोली।
ईडी, सीबीआई और छापों का डर दिखा कर जबरन कांग्रेसियों को शामिल करने का षडयंत्र बीजेपी का जारी है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने यह भी दावा किया कि केंद्र से राज्य सरकार के नेताओं को खरीदने के लिए स्पेशल फंड भी मिला है। लेकिन, कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक