नीरज काकोटिया, बालाघाट. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब राजनैतिक दल रणनीति बनाकर अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की जुगत में जुट गए हैं. एमपी की 6 सीटों पर पहले फेज में वोटिंग होगी. स्टार प्रचारक धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री एवं बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रह्लाद सिंह पटेल आज बालाघाट पहुंचे.

छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ की भावुक अपील, कहा- आप आखरी दम तक मेरा साथ देना

प्रह्लाद पटेल ने प्रबुद्धजनों के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों से भेंट कर चर्चा की और सहभोज का आनंद लिया. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार. प्रदेश में 29 में से 29 सीटें जीतने का हमारा लक्ष्य है. एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर कुछ ऐतिहासिक निर्णय लेने हैं,. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने 1977 से 2014 तक की राजनीति देखी है. पिछले दस सालों में हमारी सरकार जो निर्णय लिए वो अभूतपूर्व हैं.

पहले चरण में कौन आमने-सामने

  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू आमने-सामने हैं.
  • मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते और कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला है.
  • जबलपुर से आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच मुकाबला होगा.
  • सीधी से बीजेपी ने राजेश मिश्रा और कांग्रेस से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आमने-सामने हैं.
  • शहडोल से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को के बीच मुकाबला है.
  • बालाघाट से बीजेपी से भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सिंह मैदान में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H