शिखिल ब्यौहार, भोपाल/छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और छिंदवाड़ा की जनता से भावुक अपील की है.

कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में 20 साल से भाजपा की सरकार है. भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन छिंदवाड़ा की जनता के काम तो मैं ही करता हूं. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के काम नहीं रुकेंगे. सबके काम करने की गारंटी मैं लेता हूं.

वहीं छिंदवाड़ा की जनता से कमलनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि आप आखरी दम तक मेरा साथ देना. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 44 साल में छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. आज देश में छिंदवाड़ा की अपनी पहचान है.

छिंदवाड़ा में सब गड़बड़: ‘मोहन’ के बयान पर ‘नाथ’ का पलटवार; कमलनाथ ने कहा- Chhindwara की अस्मिता के साथ खिलवाड़, CM मांगे माफी

बताया जा रहा है कि कमलनाथ छिंदवाड़ा की परासिया विधानसभा के बीजागोरा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. कमलनाथ की यह भावुक अपील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को होगा मतदान

बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे एवं मौजूदा सांसद नकुलनाथ को और बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है. छिंदवाड़ा समेत मंडला, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

पहले चरण में कौन आमने-सामने

  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू आमने-सामने हैं.
  • मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते और कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला है.
  • जबलपुर से आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच मुकाबला होगा.
  • सीधी से बीजेपी ने राजेश मिश्रा और कांग्रेस से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आमने-सामने हैं.
  • शहडोल से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को के बीच मुकाबला है.
  • बालाघाट से बीजेपी से भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सिंह मैदान में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H