भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन संपन्न हो गया है. पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जिसमें कांग्रेस का गढ़ छिंदवाड़ा भी शामिल है. छिंदवाड़ा को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच कमलनाथ ने सीएम डॉ मोहन यादव पर हमला बोला है.

कमलनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ”मैंने आज अख़बारों में पढ़ा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कह रहे हैं कि छिंदवाड़ा में सब गड़बड़ है. यह छिंदवाड़ावासियों का अपमान है, छिंदवाड़ा की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है.”

कमलनाथ ने आगे कहा, मुख्यमंत्रीजी आप छिंदवाड़ा के आदिवासी समाज को, छिंदवाड़ा के मेहनतकश नौजवान को, छिंदवाड़ा की सम्मानित माताओं और बहनों को, छिंदवाड़ा के मज़दूर और किसानों को गड़बड़ कह रहे हैं. छिंदवाड़ा के इस घोर अपमान के लिए आपको तत्काल छिंदवाड़ा की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए. हालाँकि इस कृत्य के लिए छिंदवाड़ा की जनता आपको कभी माफ़ नहीं करेगी.”

छिंदवाड़ा में सबकुछ गड़बड़: CM मोहन

दरअसल, बुधवार को सीएम डॉ मोहन यादव छिंदवाड़ा पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा. यहां सबकुछ गड़बड़ है. यहां के लोगों ने आगामी लोकसभा में कांग्रेस के वर्चस्व को खत्म करने का फैसला किया है.

जबलपुर लोकसभा चुनावः आखिरी दिन 16 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कुल 22 अभ्यर्थी मैदान में, आज फार्म की समीक्षा

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और विवेक बंटी साहू के बीच टक्कर

बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे एवं मौजूदा सांसद नकुलनाथ को और बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को टिकट दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है. छिंदवाड़ा समेत मंडला, जबलपुर, सीधी, शहडोल और बालाघाट में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

कांग्रेस को झटके पर झटकाः एक पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल

6 सीटों पर 64 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

बुधवार को नाम नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 64 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 मार्च तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

राजगढ़ का ‘विजय’ प्लान! दिग्विजय सिंह करेंगे पदयात्रा, जनता के बीच जाने की रणनीति 

कहां कितने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

जानकारी के मुताबिक एमपी की 6 सीटों पर 64 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. सीधी में 22 अभ्यर्थीयों ने 30, शहडोल में 10 अभ्यर्थियों ने 14, जबलपुर में 22 अभ्यर्थियों ने 33, मंडला में 16 अभ्यर्थियों ने 18, बालाघाट में 19 अभ्यर्थियों ने 27 छिंदवाड़ा में 24 अभ्यर्थियों ने 31 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

पहले चरण में कौन आमने-सामने

  • छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बीजेपी के विवेक बंटी साहू आमने-सामने हैं.
  • मंडला से केंद्रीय मंत्री कुलस्ते और कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम के बीच मुकाबला है.
  • जबलपुर से आशीष दुबे और कांग्रेस के दिनेश यादव के बीच मुकाबला होगा.
  • सीधी से बीजेपी ने राजेश मिश्रा और कांग्रेस से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल आमने-सामने हैं.
  • शहडोल से बीजेपी ने हिमाद्री सिंह और कांग्रेस के फुंदेलाल मार्को के बीच मुकाबला है.
  • बालाघाट से बीजेपी से भारती पारधी और कांग्रेस ने सम्राट सिंह मैदान में हैं.
Chhindwara Lok sabha
Chhindwara Lok sabha

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H