शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, मध्य प्रदेश में भी नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। इस बीच पूर्व सीएम दिग्विजय ने राजगढ़ को जीतने का ‘विजय’ प्लान बनाया है। पूर्व सीएम एक बार फिर पद यात्रा करने जा रहे है। दिग्विजय राजगढ़ लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभा में पदयात्रा करेंगे। बताया जा रहा है कि यात्रा 31 मार्च को आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से शुरू होगी। 

बड़ी खबरः विधायक के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला चुनाव आयोग ने कराया दर्ज

सूत्रों की मानें तो दिग्विजय सिंह एक विधानसभा में 20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। इस पदयात्रा के जरिए जनता से कनेक्ट होने की रणनीति होगी। वहीं विधानसभा के क्षेत्रीय नेता भी  20-20 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। जहां दिग्विजय सिंह नहीं पहुंचेंगे वहां पर क्षेत्रीय नेता करेंगे 20-20 किलोमीटर की दो पदयात्रा करेंगे। एक विधानसभा में 60 किलोमीटर पैदल यात्रा करने की रणनीति बनाई गई है। बता दें कि दिग्विजय सिंह करीब 30 साल बाद अपने गढ़ राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 

Lok Sabha Election 2024: MP में दूसरे चरण के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन, पहले चरण में 153 फार्म आए 

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके है और वे लगभग 30 वर्ष के बाद राजगढ़ की धरा से चुनावी मैदान में है और यह भी कयास लगाए जा रहे है की यह उनका अंतिम चुनाव हो सकता है, जिसमे उन्हे यकीन है की राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की जनता उन पर फिर से विश्वास जताएगी। अब ये तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है। 

दिग्गी राजा की पदयात्रा पर सियासत


वहीं अब दिग्विजय सिंह की पदयात्रा को लेकर सियासत शुरू हो गई है। मामले में बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह के पाप पदयात्रा से नहीं धुलने वाले। जिस तरीके से उन्होंने सनातन का विरोध किया है, 10 साल मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश का बंटाधार किया है, ऐसे नेता को जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। पकंज चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले चुनाव में भोपाल की जनता ने दी थी शिकस्त, इसलिए राज्यसभा के दरवाजे से सदन जाना पड़ा था। इस बार राजगढ़ की जनता भी उन्हें धूल चटाएगी। 

कांग्रेस ने किया पलटवार 

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि पद यात्रा करने के लिए कलेजा चाहिए। इसके पहले भी दिग्विजय सिंह नर्मदा की परिक्रमा कर चुके हैं, हाल ही में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रहे है। जिन लोगों ने नर्मदा किनारे वृक्षारोपण करने के नाम पर भ्रष्टाचार किया हो वह क्या जाने कि पदयात्रा कैसे की जाती है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H